Bawal (Haryana) Vidhan Sabha Election/Chunav Result 2024: हरियाणा के रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट पर बीजेपी के कृष्ण कुमार करीब 25 वोटों से जीत गए हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बावल सीट पर भाजपा तीसरी बार जीती है। स्वास्थ्य निदेशालय के पूर्व उप निदेशक डॉ. कृष्ण कुमार पहली बार इस सीट पर चुनाव लड़े थे। नामांकन के दो दिन पहले स्वैच्छिक त्याग पत्र देकर भाजपा से टिकट लेकर चुनावी दंगल में उतरे डॉ. कृष्ण ने राजनीति के धुरंधर पूर्व मंत्री डॉ. एमएल रंगा को 25 हजार से अधिक मत से मात दे दी है। 

सत्ता विरोधी लहर के बीच बीजेपी ने कई मंत्रियों और विधायकों का टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव लगाया था। ऐसा ही कुछ बीजेपी ने बावल (सुरक्षित) सीट पर किया था। पिछले दो बार से बावल से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंच रहे बनवारी लाल का टिकट काटकर बीजेपी ने डॉ. कृष्ण कुमार को टिकट दिया था।

बावल (SC) विधानसभा चुनाव 2014 परिणाम

साल 2014 के हरियाणा विधानसभा में बीजेपी की लहर चली थी। राज्य की 90 में से 47 सीटें जीतकर बीजेपी ने हरियाणा में पहली बार अपने दम पर सरकार बनाई। इस चुनाव में बीजेपी के बनवारी लाल ने बावल सुरक्षित सीट दोगुने से ज्यादा मतों से जीत दर्ज की। वहीं इनेलो के श्याम सुन्दर दूसरे स्थान पर रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबनवारी लाल72,792जीते
इनेलोश्याम सुन्दर35,401हारे
कांग्रेसजसवंत सिंह12,272हारे

बावल (SC) विधानसभा चुनाव 2019 परिणाम

साल 2019 के हरियाणा विधानसभा में बीजेपी ने दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाई। हालांकि दूसरी बार सरकार पूर्ण बहुमत की नहीं बल्कि जेजेपी से गठबंधन करने के बाद बनीं। इस चुनाव में भी बावल सुरक्षित सीट पर बीजेपी ने कमल खिलाया। मंत्री बनवारी लाल 2019 के विधानसभा में भी लगभग दोगुने वोटों से जीत दर्ज किया। इस चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के मुनि लाल रंगा को बुरी तरह से हराया था।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबनवारी लाल69,049जीते
कांग्रेसमुनि लाल रंगा36,804हारे
जेजेपीश्याम सुन्दर30,446हारे