बठिंडा मिलिट्री स्टेशन (Bathinda Military Station) में फायरिंग के मामले में पंजाब पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बुधवार सुबह 4.35 बजे बठिंडा मिलट्री स्टेशन में हुई फायरिंग की वजह से चार जवानों की मौत हो गई थी। घटना के तुरंत बाद आर्मी ने पूरे मिलिट्री स्टेशन को सील कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
घटना के बाद पंजाब पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मिलिट्री स्टेशन में हुई इस घटना को “आपस में हुई गोलीबारी” की घटना बताया गया था। पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस.पी.एस परमार ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि “यह कोई आतंकवादी हमला नहीं है, किसी बाहर वाले ने हमला नहीं किया। यह आपस में हुई गोलीबारी की घटना है।”
पंजाब पुलिस से पहले इंडियन आर्मी की तरफ से बताया गया था कि मिलिट्री स्टेशन में गोलीबारी की घटना तड़के चार बजकर 35 मिनट के आसपास हुई, जिसके बाद क्विक रिएक्शन टीम तुरंत एक्टिव हो गई और पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया। इंडियन आर्मी ने इस घटना में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवार को सूचित कर दिया है।
मिल गई INSAS राइफल
भारतीय सेना की तरफ से बताया गया कि बठिंडा मिलिट्री स्टेशन से गायब INSAS राइफल मिल गई है। आशंका जताई जा रही है कि इसी राइफल का इस्तेमाल चार जवानों की हत्या में किया गया है। यह राइफल बुधवार सुबह बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर मिली।
न्यूज एजेंसी PTI को भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि मामले में सेना की मदद से चल रही पुलिस जांच के अलावा कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (Court of Inquiry) के जरिए इस पूरी घटना का पता लगाया जाएगा। पंजाब पुलिस ने शुरुआत में ही इस घटना में टेरर एंगल होने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि बठिंडा का आर्मी बेस भारतीय सेना के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशनों (Indian Army Biggest Military Station) में से एक है। इस मिलिट्री स्टेशन में सेना की कई ऑपरेशन यूनिट्स हैं। आर्मी ने इस घटना में किसी भी शख्स को पकड़े जाने की जानकारी नहीं दी है।