Delhi News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पहले सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी बीच, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को बताया कि लाल किला परिसर में जबरन घुसने की कोशिश कर रहे 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि ये सभी अवैध प्रवासी हैं। इन सभी की उम्र लगभग 20-25 साल है और ये दिल्ली में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी डॉक्यूमेंट बरामद किए हैं। फिलहाल, इनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं एक अन्य मामले में दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर चूक को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। लाल किले की सुरक्षा में तैनात 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इनमें कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल शामिल हैं।
दिल्ली पुलिस के सात पुलिसकर्मी सस्पेंड
दिल्ली पुलिस 15 अगस्त के कार्यक्रम की तैयारियों के तहत रोजाना ड्रिल करती है। स्पेशल सेल की एक टीम ने शनिवार को एक ड्रिल की, जिसमें वे सादे कपड़ों में एक डमी बम के साथ लाल किला परिसर में दाखिल हुए। उस समय लाल किले की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी बम का पता नहीं लगा पाए, जिसके कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।
गुरुग्राम से पकड़े गए 10 अवैध बांग्लादेशी
दिल्ली पुलिस ने सख्त की सुरक्षा व्यवस्था
इस बीच, स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है और दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों को कड़ी जांच के बाद ही राष्ट्रीय राजधानी में एंट्री की इजाजत दी जा रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने 2 अगस्त से 16 अगस्त तक राजधानी भर में सब कंवेशनल एरियल प्लेटफॉर्म्स पर पूरी तरफ से बैन लगा दिया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसबीके सिंह ने सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के मद्देनजर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत यह आदेश जारी किया है।
पीएम मोदी ने भाषण के लिए विषय सुझाने के लिए कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से लाल किले से स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले अपने भाषण के लिए विषय सुझाने को कहा है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के करीब आ रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों से सुनने के लिए उत्सुक हूं। आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे? MyGov और NaMo ऐप पर ओपन फोरम पर अपने विचार साझा करें।’ मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए