Bangladesh News: बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ चुकी हैं। वही पूरे मुल्क के अलग-अलग इलाकों में विरोध प्रदर्शन हिंसा और आगजनी हो रही है। इस्लामिक कट्टरपंथी हिंसा के सहारे मुल्क में रहने वाले हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थानों यानी मंदिरों और मठों को निशाना बना रहे हैं। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि हमें केवल नकारात्मक बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
बता दें कि शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अब बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया है, जिसके प्रमुख नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बनाए गए हैं। मोहम्मद यूनुस के अंतरिम सरकार के मुखिया बनने पर शशि थरूर ने कहा कि मोहम्मद यूनुस का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और यहां तक कि हमारे देश भर में गहरा सम्मान है। वह एक वरिष्ठ राजनेता के रूप में एक स्थिर व्यक्ति होंगे।
Bangladesh Violence के चलते खतरे में हिंदू!
मोहम्मद यूनुस के बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुखिया बनने पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि वह सही तरह की छवि पेश करेंगे जिसकी बांग्लादेश को जरूरत है। थरूर ने कहा कि हम स्थिरता और शांति चाहते हैं। बांग्लादेश में कुछ अशांति हुई है। हालांकि हम हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ या अल्पसंख्यक घरों पर हमले की खबरें देखते हैं, हम बांग्लादेशी मुस्लिम लोगों द्वारा हिंदू घरों और मंदिरों की रक्षा करने की खबरें भी देख रहे हैं।
Shashi Tharoor ने हिंदुओं पर हमले को लेकर क्या कहा…
बांग्लादेश में हिंसा के दौरान उपद्रवियों द्वारा हिंदुओं के घरों और मंदिरों को तोड़े जाने की खबरों पर शशि थरूर का कहना है कि हमें केवल नकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहिए। थरूर ने उम्मीद जताई है कि मामले जल्द ही शांत और स्थिर हो जाएंगे। बता दें कि हिंसा के दौरान उपद्रवी हिंदुओं को निशाने पर लिया जा रहा है।
हाल में ही मशहूर लोक गीत गायक राहुल आनंद के घर में लुटेरों ने दस्तक देकर घर को लूटा और आग लगा। दी। इसके अलावा इस्कॉन समेत कई मंदिरों में तोड़फोड़ से लेकर 27 जिलों के हिंदुओं के घरों और व्यापार के स्थानों को निशाना बनाया है।
Sheikh Hasin के भारत में रहने पर क्या बोले?
इतना ही नहीं, बांग्लादेश से भारत आईं पूर्व पीएम शेख हसीना को यूएस और यूके दोनों ने ही शरण देने के मुद्दे पर असहजता दिखाई है। इस बीच सवाल यह है कि आखिर हसीना क्या भारत में ही रहेंगी? इस मुद्दे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में बयान दिया था और बताया था कि शेख हसीना अभी भारत में ही हैं। उनके रहने या न रहने को लेकर शशि थरूर ने कहा कि भारत में शरण को लेकर कोई कानून तो नहीं है।
शेख हसीना यहां भारत में रहेंगी या नहीं, यह मुख्य तौर पर केवल सरकार और गृहमंत्री पर निर्भर करता है कि वे क्या करना चाहते हैं। हमारे देश में शरणार्थी और शरण कानून के साथ एक औपचारिक रूप से मान्यता प्राप्त कानूनी प्रक्रिया है, लेकिन हम किसी ऐसे व्यक्ति को कभी निराश नहीं करेंगे, जो भारत का मित्र रहा है।