Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी वहां पर हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार की भी ढेरों वारदातें हुईं। इसी बीच, आज बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस का टेलीफोन कॉल आया। उन्होंने वहां की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। इतना ही नहीं पीएम ने आगे लिखा कि लोकतांत्रिक, स्थिर, शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बांग्लादेश के लिए भारत के समर्थन को यूनुस ने दोहराया। मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश में हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा, संरक्षा और सुरक्षा का आश्वासन दिया।

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरें

यूनुस की तरफ से यह आश्वासन बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू समुदाय के सदस्यों पर हमलों की खबरों के बाद आया है। बांग्लादेश से कई ऐसी खबरें आई हैं जिनमें हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हुए हमले के बारे में दिखाया गया है। कुछ रिपोर्ट्स में मंदिर में तोड़फोड़ करते हुए भी दिखाया गया है। भारतीय सांस्कृतिक केंद्र को तबाह कर दिया गया और इस्कॉन मंदिर समेत कई संस्थानों में तोड़फोड़ की गई।

क्या हिंदुओं के खिलाफ बांग्लादेश में थमेगी हिंसा? मुहम्मद यूनुस करने जा रहे ये बड़ा काम

मंगलवार को बांग्लादेश की अंतिरम सरकार के मुखिया मुहम्मद यूनुस ने राजधानी ढाका में ढाकेश्वरी मंदिर में जाकर बांग्लादेश के हिंदुओं से मुलाकात की थी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटाए जाने के बाद हाल ही में हुई हिंसा के दौरान अल्पसंख्यकों पर हमला करने वालों को कड़ी सजा दिलाने की भी बात कही थी।

पीएम मोदी ने जाहिर की थी चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में भी चिंता जाहिर की थी। लाल किले से अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक पड़ोसी देश होने के नाते मैं बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है, उससे जुड़ी हुई समस्या के बारे में समझ सकता हूं। मुझे उम्मीद है कि वहां पर हालातों में जल्द से जल्द सुधार होगा। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय लोगों की यही चिंता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा होनी चाहिए। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें…