Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में जारी हिंसा में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। इसके चलते भारत-बांग्लादेश सीमा पर (Indo-Bangladesh Border) तनावपूर्ण स्थिति है। ऐसे में सीमा पर निगरानी रखने के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी जानकारी खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने दी है। इस समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा गठित कमेटी के सदस्य बांग्लादेश में अपने समकक्ष के अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी, जिससे वहां रहने वाले हिंदुओं समेत सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

दरअसल, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूद हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित गई है। यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी, जिससे वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकेगी।

Bangladesh Crisis पर एक्शन में अमित शाह

बांग्लादेश में हिंदुओं के घरों में घुसकर उपद्रवियों द्वारा लूटपाट की जा रही है। इतना ही नहीं, कई हिंदुओं की मौत की खबर भी आई। उपद्रवी हिंदू मंदिरों में जमकर तोड़-फोड़ कर रहे हैं, जिसके चलते वहां हिंदुओं की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसी भयावह स्थिति को देखते हुए ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने न केवल कमेटी का ऐलान किया है, बल्कि यह भी बता दिया है कि उस कमेटी की अध्यक्षता कौन करेगा। उन्होंने कहा है कि समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल पूर्वी कमान के पास होगी।

Bangladesh Violence के चलते खतरे में हिंदू

बता दें कि बांग्लादेश छात्रों के विरोध प्रदर्शन से शुरु हुआ बवाल, तख्तापलट के साथ खत्म हुआ। इसके चलते वहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भारत आना पड़ा। वह फिलहाल भारत में ही हैं। दूसरी ओर बांग्लादेश में इस विरोध प्रदर्शन का फायदा उठाकर कुछ कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को भी निशाना बनाया।

इसके चलते कई घरों में पत्थरबाजी, लूट-पाट और हत्या तक की खबरें सामने आईं। इन उपद्रवियों ने हिंदुओं के पूजास्थलों और मठों पर भी हमला किया, जिसके चलते बांग्लादेशी हिंदुओं की एक बड़ी संख्या देश छोड़, भारत आने के लिए भारत-बांग्लादेश सीमा पर आ गई। हालांकि उनकी घुसपैठ की कोशिशों को बीएसएफ ने नाकाम कर दिया।

PM Modi ने Muhammad Yunus को दिया था संदेश

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बनी अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने गुरुवार को शपथ ली थी। ऐसे में पीएम मोदी ने यूनुस को सरकार का प्रमुख बनने की बधाई तो दी लेकिन हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा भी उठा दिया था। पीएम मोदी ने उम्मीद जताई थी कि बांग्लादेश अब एक बार फिर शांति के रास्ते पर चलेगा और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सरकार सभी जरूरी कदम उठाएगी।