Maharashtra Politics: महाराष्ट्र भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने एनसीपी चीफ शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया। दरेकर ने बुधवार को कहा कि शरद पवार ने हमेशा जाति और समुदाय के आधार पर राजनीति की है और पूरा महाराष्ट्र राकांपा के दिग्गज नेता की कार्यशैली को अच्छी तरह से जानता है।

शरद पवार पर दरेकर की यह टिप्पणी पूर्व केंद्रीय मंत्री के उस बयान के एक दिन बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने जीवन में कभी भी जाति-पाति की राजनीति नहीं की।

मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए, दरेकर ने कहा, “अगर कोई शरद पवार की 50 वर्षों से अधिक की राजनीति का विश्लेषण करता है तो यह स्पष्ट हो जाता है कि उन्होंने अपने लाभ के लिए जाति और समुदाय का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया है।”राज्य विधान परिषद के नेता और एमएलसी दरेकर ने कहा कि यह उनकी राजनीति का एक अभिन्न पहलू है।

भाजपा नेता ने कहा, “अगर किसी को ऐसे नेता का उदाहरण देना है जिसने कभी जाति और समुदाय-आधारित राजनीति नहीं की है तो वह निस्संदेह हिंदू हृदय सम्राट बाल ठाकरे हैं।”

बीजेपी नेता ने कहा, ‘मैंने बालासाहेब ठाकरे के काम को करीब से देखा है। चाहे किसी एक व्यक्ति को नेता बनाना हो या चुनाव लड़ने के लिए टिकट देना हो, उन्होंने कभी भी जाति या समुदाय के आधार पर फैसले नहीं लिए। इसलिए, अगर हमें किसी ऐसे नेता का उदाहरण देना है जिसने जाति और समुदाय की राजनीति से ऊपर उठकर काम किया तो बाला साहेब ठाकरे थे।’ हालांकि, दरेकर ने कहा कि शरद पवार राजनीति करते समय कभी भी जाति और समुदाय के प्रति अपने पूर्वाग्रह से उबर नहीं पाए हैं।

मंगलवार को शरद पवार ने उन्हें ओबीसी वर्ग से संबंधित बताने वाला एक प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बयान दिया। अपने गृहनगर बारामती में मीडिया को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा, ‘मैंने कभी भी जाति-आधारित सामाजिक कार्य या राजनीति नहीं की है।’

उन्होंने वीडियो को ब्रलेस बताते हुए खारिज कर दिया और कहा, ‘मुझे अपनी जाति छिपाने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र में हर कोई इसे जानता है।’
राकांपा की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने वीडियो को ”फर्जी” करार दिया। उनके एक करीबी सहयोगी ने कहा, ‘देश में हर कोई जानता है कि पवार एक मराठा हैं।’

महाराष्ट्र में मराठा समुदाय राजनीतिक रूप से प्रभावशाली है। 33 फीसदी आबादी के साथ यह राजनीतिक दलों के चुनावी नतीजे तय करने में निर्णायक भूमिका निभाता है। महाराष्ट्र में शरद पवार को हमेशा निर्विवाद मराठा नेता के रूप में जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने समुदाय की वफादारी के साथ के वोट बैंक भी हासिल किया है।