कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंटवाल तालुक में पुलिस ने बजरंग दल के एक स्थानीय नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बजरंग दल के इस नेता ने एक युवक को धमकी दी और उस पर हमला कर जबरन ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने को कहा। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि 25 वर्षीय नेता के अलावा तीन नाबालिगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी का नाम दिनेश है वह बजरंग दल का नेता है। दिनेश के अलावा कुछ नाबालिग भी थे। जिनमें से एक की उम्र 17 साल है और एक की 16 साल। इसके अलावा पुलिस ने तीन और नाबालिगों को बुक किया है।

यह घटना कुछ दिन पहले सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बंतवाल तालुक में हुई, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित ने बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर विट्टल पुलिस थाने में बजरंग दल के नेता दिनेश और तीन नाबलिग लड़कों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि लड़के ने हमले के बारे में किसी को नहीं बताया, लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ, तो उसके माता-पिता ने कार्रवाई करने का फैसला किया। पुलिस ने कहा कि चारों ने पीड़ित को स्कूल के मैदान में पकड़ा और नारे न लगाने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित पीयूसी का छात्र है और कुद्तमुगेरु गांव का रहने वाले हैं।

पुलिस ने बताया कि चारों ने पीड़ित की जेब से पैसे निकाल लिए और उस पर ‘जय श्रीराम’ के नारे लगाने का जोर डाला।