बहराइच हिंसा में शामिल दो आरोपियों का गुरुवार को यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। दोनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। इस मामले को लेकर एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यूपी का यह एनकाउंटर मुख्यमंत्री की ठोक दो पॉलिसी का नतीजा है, जो पिछले कुछ सालों से चल रही है।

‘ठोक दो’ की नीति का उदाहरण है एनकाउंटर- ओवैसी

बहराइच एनकाउंटर पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह यूपी के सीएम की पिछले कुछ सालों से चली आ रही ‘ठोक दो’ की नीति का उदाहरण है। हम बीजेपी, पीएम मोदी और यूपी के सीएम से कई बार कह चुके हैं कि यह ‘ठोक दो’ की नीति है जो संविधान के खिलाफ है। उत्तर प्रदेश को संविधान और कानून के शासन से चलना चाहिए, बंदूक के शासन से नहीं। अगर आप कुछ गलत करेंगे तो वह जारी रहेगा और कोई भी किसी को भी गोली मार देगा। पुलिस को उन्हें गिरफ्तार दिखाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।”

योगी सरकार को घेरते हुए ओवैसी ने कहा, “घटना स्थल से 70 किमी दूर हथियार किसने छिपाया और मुठभेड़ कितनी दूर हुई? वीडियो किसी नेटफ्लिक्स फिल्म की तरह लग रहा था। इंस्पेक्टर को नेटफ्लिक्स के पास जाना चाहिए, उसे बहुत अधिक भुगतान किया जाएगा। एनकाउंटर करने वाली पुलिस को उनके सटीक उद्देश्य के कारण ओलंपिक में भेजा जाना चाहिए। अगर सबूत है (आरोपियों के खिलाफ) फिर उन्हें अदालत में ले जाएं और सजा दें। यदि आप न्यायाधीश हैं तो अदालत और संविधान का उद्देश्य क्या है? एक समुदाय के खिलाफ नफरत दिखाई जा रही है।”

बहराइच हिंसा: ‘अभी पुलिस ने इंसाफ नहीं दिया, अगर नहीं मिला तो…’, मृतक रामगोपाल की मां का छलका दर्द

सरफराज और तालीम का पुलिस ने किया एनकाउंटर

बता दें कि गुरुवार को रामगोपाल की हत्या के आरोपी सरफराज और तालीम का पुलिस एनकाउंटर किया गया था। इस दौरान दोनों के पैर में गोली लगी थी और अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने जिन दो आरोपियों का एनकाउंटर किया है, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। आरोपी सरफराज के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरफराज के भाई को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि इसका नाम अभी उजागर नहीं किया गया है।

हालांकि रामगोपाल के परिजन एनकाउंटर से खुश नहीं हैं। रामगोपाल की पत्नी रोली मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों को पकड़े जरूर है लेकिन उनके पैर में गोली मारी गई है। उन्होंने कहा कि हमारे साथ इंसाफ नहीं हो रहा है और हमें न्याय चाहिए।