Uproar in Rajya Sabha Over Khadge Comments: भाजपा और विपक्ष ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) की उस टिप्पणी को लेकर मंगलवार को राज्यसभा में हंगामा किया, जिसमें उन्होंने पार्टी से पूछा था कि क्या भाजपा नेताओं के घरों का एक कुत्ता भी देश के लिए मरा है। मल्लिकार्जुन खड़गे की इस टिप्पणी पर पलटवार करते हुए भाजयुमो नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने कहा, “मैं चाहता तो खड़गे जी को कह सकता था कि हमारे यहां कोई कुत्ता नहीं मरा क्योंकि कुत्ते तो आपके यहां पर मरते है। लेकिन मेरे संस्कार इसकी इजाज़त नहीं देते इसलिए चुप हूं।”
खड़गे ने कहा, “आप देशभक्त हैं और हम कुर्बानी देकर भी देशद्रोही हैं”
सोमवार को राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) रैली में खड़गे ने कहा कि कांग्रेस ने भारत के लिए आजादी हासिल की और “राष्ट्र की एकता के लिए इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने अपना बलिदान दिया, राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) ने इस देश की एकता के लिए अपना जीवन दिया।” उन्होंने कहा, “तो हमने यही किया, हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दे दी। तुमने क्या किया? क्या आपके घर का एक कुत्ता भी देश के लिए मरा है? क्या आपने कोई कुर्बानी दी है? नहीं, लेकिन फिर भी वे देशभक्त (Patriot) हैं और हम जो भी कहेंगे हम देशद्रोही (Traitor) होंगे।”
कहा- जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांगी, वे हमसे माफी मांगने को कह रहे हैं
खड़गे ने कहा, “आजादी के वक्त माफी मांगने वाले लोग जिन्होंने आजादी के वक्त जान दी उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं।” कांग्रेस ने हमेशा भारत को जोड़ने की बात की है। देश की एकता के लिए इंदिरा गांधी जी ने अपनी जान दी, राजीव गांधी जी ने अपनी जान दी! भाजपा और आरएसएस के किसी भी नेता ने देश को जोड़ने के लिए कोई भी बलिदान नहीं दिया। आज़ादी की लड़ाई में भी, उन्होंने अंग्रेजों से केवल माफ़ी मांगी! कहा, “सच सभी जानते है और सच बोलने के लिए हमे किसी से माफी मांगने की जरूरत नहीं। अपने हर एक गलत नीतियों के लिए भाजपा को देश से माफी मांगनी चाहिए।”
इस मुद्दे को लेकर राज्यसभा में जमकर विवाद हुआ। सत्ता पक्ष से सदन के नेता पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की निंदा और कहा, “कल, विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अलवर में अपने भाषण में अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने निराधार टिप्पणी की और देश के सामने झूठी बातें रखने का प्रयास किया। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं और उनसे माफी की मांग करता हूं।”