उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार तड़के कौशांबी जिले से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक सक्रिय आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। पकड़ा गया आतंकी लजार मसीह पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियान गांव का रहने वाला है। सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में था और जर्मनी स्थित मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता है।
सुरक्षा बलों को तीन हथगोले, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल, 13 कारतूस मिले
गिरफ्तारी के दौरान लजार मसीह के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए। सुरक्षा बलों ने उसके पास से तीन हथगोले, दो डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्तौल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए। इसके अलावा, एक संदिग्ध सफेद रंग का विस्फोटक पाउडर, एक आधार कार्ड (जिसमें गाजियाबाद का पता दर्ज था) और बिना सिम कार्ड वाला मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। अधिकारियों के मुताबिक, लजार मसीह 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हो गया था, जिसके बाद से वह लगातार पुलिस के रडार पर था।
लंदन में जयशंकर पर खालिस्तानियों ने की हमले की कोशिश, पुलिसवालों के सामने हुई घटना
एडीजी (यूपी एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया कि लजार मसीह पाकिस्तान में बैठे आईएसआई गुर्गों के सीधे संपर्क में था और देश में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। ऑपरेशन कौशांबी के कोखराज थाना क्षेत्र में चलाया गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी से आतंकवाद के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि इससे पहले 23 फरवरी को पंजाब पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के दो अहम ऑपरेटिव्स को गिरफ्तार किया था। ये दोनों खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका स्थित गैंगस्टर हैप्पी पासियां के संपर्क में थे। पुलिस जांच में सामने आया कि उन्हें पंजाब में टारगेट किलिंग का निर्देश दिया गया था। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और शुभदीप सिंह औलख उर्फ शुभ के रूप में हुई थी।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार, इन आतंकियों ने 10 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक व्यक्ति की हत्या और दूसरे को गंभीर रूप से घायल करने की बात कबूल की है। यह हमला हरविंदर सिंह रिंडा के निर्देश पर किया गया था। इनके पास से दो .32 बोर की पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपी पंजाब के तरनतारण जिले के रहने वाले हैं। इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब BKI के नेटवर्क पर कड़ी नजर रख रही हैं।