बाबा रामदेव बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की। बाबा रामदेव लालू यादव को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का न्‍योता देने के लिए दिल्ली स्थित घर गए थे। रामदेव ने लालू को पतंजलि का सामान भी गिफ्ट में दिया। साथ ही लालू के गाल पर पतंजलि की गोल्ड क्रीम लगाई। रामदेव से मिलने के बाद लालू के स्वर भी बदले हुए नजर आए।

लालू ने कहा कि बाबा रामदेव से बहुत सारे लोग जलते हैं और बाबा के बहुत सारे दुश्मन हैं, लेकिन बाबा सबके भले का ही काम करते हैं। लालू ने कहा कि बाबा रामदेव ने पतंजलि प्रोडक्ट बाजार में उतार कर बहुत सारे लोगों की दुकानें ही बंद कर दी हैं। रामदेव शुद्धता की गारंटी देते हैं। वे देश के लिए अच्‍छा काम कर रहे हैं। जो कुछ भी रामदेव कमाते हैं वे उसे दान में दे देते हैं। लालू ने रामदेव पर लग रहे आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि लोग उन्‍हें बदनाम करना चाहते हैं। इसलिए साजिश रची जा रही है।

Read AlsoPM के सामने सीनियर अफसर ने खारिज कर दिया बाबा रामदेव का वैदिक बोर्ड का प्रस्ताव

बाबा रामदेव के प्रॉडक्‍ट का प्रचार करने के सवाल पर लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे उनके स्‍थाई ब्रांड एंबेसेडर हैं। वहीं बाबा रामदेव ने भी लालू यादव की तारीफ की। उन्‍होंने कहा कि लालू योग के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें इसको बढ़ावा देने के उनके साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए। बता दें कि इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई विपरीत बातें कही थीं। बिहार चुनावों के दौरान रामदेव ने लालू यादव को कंस का वंशज भी बता दिया था।

Read Alsoबगावत के आरोपों पर बोले बाबा रामदेव-कांग्रेस को एक दिन में बर्बाद करा सकता हूं

लालू यादव के पैर छूकर बुरे फंसे कन्‍हैया कुमार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के पैर छूने को लेकर जेएनयू स्‍टूडेंट यूनियन अध्‍यक्ष कन्‍हैया कुमार सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। कन्‍हैया हाल ही में बिहार गए, जहां उनका जोरदार स्‍वागत किया गया। पटना एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात थे। एयरपोर्ट से कड़े सुरक्षा घेरे में निकलने के कुछ देर बाद कन्‍हैया कुमार ने लालू यादव और नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश के उनकी बातचीत तो ज्‍यादा सुर्खियों में नहीं आई, लेकिन लालू का पैर छूना चर्चा के केंद्र में आ गया। सोशल मीडिया पर लोग कन्‍हैया को याद दिला रहे हैं कि लालू यादव भ्रष्‍टाचार के मामले दोषी करार दिए जा चुके हैं। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि कन्‍हैया को देखकर लालू यादव को अपनी युवा अवस्‍था याद आ गई।