बाबा रामदेव बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे की तारीफ की। बाबा रामदेव लालू यादव को 21 जून को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का न्योता देने के लिए दिल्ली स्थित घर गए थे। रामदेव ने लालू को पतंजलि का सामान भी गिफ्ट में दिया। साथ ही लालू के गाल पर पतंजलि की गोल्ड क्रीम लगाई। रामदेव से मिलने के बाद लालू के स्वर भी बदले हुए नजर आए।
Delhi: Lalu Prasad Yadav meets Baba Ramdev, says ‘People are jealous of Baba Ramdev because he is highly successful’ pic.twitter.com/9jbpyw0Icb
— ANI (@ANI_news) May 4, 2016
लालू ने कहा कि बाबा रामदेव से बहुत सारे लोग जलते हैं और बाबा के बहुत सारे दुश्मन हैं, लेकिन बाबा सबके भले का ही काम करते हैं। लालू ने कहा कि बाबा रामदेव ने पतंजलि प्रोडक्ट बाजार में उतार कर बहुत सारे लोगों की दुकानें ही बंद कर दी हैं। रामदेव शुद्धता की गारंटी देते हैं। वे देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं। जो कुछ भी रामदेव कमाते हैं वे उसे दान में दे देते हैं। लालू ने रामदेव पर लग रहे आरोपों पर भी पलटवार किया और कहा कि लोग उन्हें बदनाम करना चाहते हैं। इसलिए साजिश रची जा रही है।
Read Also: PM के सामने सीनियर अफसर ने खारिज कर दिया बाबा रामदेव का वैदिक बोर्ड का प्रस्ताव
बाबा रामदेव के प्रॉडक्ट का प्रचार करने के सवाल पर लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे उनके स्थाई ब्रांड एंबेसेडर हैं। वहीं बाबा रामदेव ने भी लालू यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि लालू योग के ब्रांड एंबेसडर हैं और उन्हें इसको बढ़ावा देने के उनके साथ मिलकर प्रयास करने चाहिए। बता दें कि इससे पहले दोनों ने एक दूसरे को लेकर कई विपरीत बातें कही थीं। बिहार चुनावों के दौरान रामदेव ने लालू यादव को कंस का वंशज भी बता दिया था।
Read Also: बगावत के आरोपों पर बोले बाबा रामदेव-कांग्रेस को एक दिन में बर्बाद करा सकता हूं
लालू यादव के पैर छूकर बुरे फंसे कन्हैया कुमार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो
