शिवसेना ने समाजवादी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और यूपी के कैबिनेट मंत्री आजम को अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी ज्‍यादा खतरनाक करार दिया है। पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ में आजम को AIMIM असदुद्दीन ओवैसी से सीख लेने को कहा गया है, जिनकी पार्टी दावा करती है कि उनके नेता देश के खिलाफ नहीं बोलेंगे।

‘आजम खां या अफजल खां’ शीर्षक से छपे लेख में ‘सामना’ ने लिखा, ‘आजम खान ने कहा कि अगर बाबरी मस्जिद शहीद नहीं होती तो मुंबई ब्‍लास्‍ट भी नहीं होते। इसका मतलब यह हुआ कि वह धमाकों का समर्थन करते हैं। पेरिस में हमलों के बाद भी आजम खान ने आतंकियों का समर्थन यह कहकर किया था, ‘यह सीरिया में यूरोपीय देशों के एक्‍शन का रिएक्‍शन है।’ ‘सामना’ आगे लिखता है, ‘अगर हमारे देश में ही ऐसे सांप और बिच्‍छू हैं तो हमें बाहरी दुश्‍मनों की जरूरत नहीं है। दाऊद को आज या कल पाकिस्‍तान से लाया जा सकता है, लेकिन आजम खान देश में अंडरवर्ल्‍ड डॉन से ज्‍यादा खतरनाक गतिविधियां चला रहे हैं।’

सामना में AIMIM प्रमुख ओवैसी की तारीफ यह कहकर की गई है कि उन्‍होंने कभी देशहित के खिलाफ बात नहीं की।

Read Also:

आजम बोले- संघ के एजेंट हैं बुखारी, मेरे बेटे ने हिंदू लड़की से शादी की होती तो तूफान मचा देता RSS

गौशाला को 25 लाख रुपए दान देंगी आजम खान की पत्‍नी, कहा- मैं भी हूं गौसेवक