समाजवादी पार्टी के एमपी आजम खान ने भाजपा सांसद रमा देवी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में माफी मांग ली है। आजम खान ने कहा कि रमा देवी उनके लिए बहन के समान हैं और यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची तो वह इसके लिए माफी मांगी है। आजम खान ने संसद में कहा कि ‘मेरी ऐसी कोई भावना चेयर के प्रति नहीं थी ना हो सकती है। मेरे भाषण और आचरण को सारा सदन जानता है, इसके बावजूद भी चेयर को ऐसा लगता है कि मेरे से कोई गलती हुई है, तो मैं उसकी क्षमा चाहता हूं।’

आजम खान के समर्थन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका बचाव करने की कोशिश की और भाजपा सांसदों पर निशाना साधा। इस पर भाजपा सांसद रमा देवी भड़क गई और अखिलेश यादव को ही डांट लगा दी। रमा देवी ने कहा कि ‘आजम खान जी के बयान से देश की महिला और पुरुष सभी को तकलीफ पहुंची है। वह ये बात नहीं समझ रहे हैं। इनकी आदत बिगड़ी हुई है, जरुरत से ज्यादा बिगड़ी हुई है। मैं यहां इस तरह की टिप्पणी सुनने के लिए नहीं आयी हूं। मैं यहां अपने लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।’

अखिलेश यादव को डांटते हुए रमा देवी ने कहा कि ‘वह आजम खान का पक्ष क्यों ले रहे हैं? उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए।’ बता दें कि सदन शुरू होने से पहले आजम खान, अखिलेश यादव और भाजपा सांसद रमा देवी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात भी की थी। इसके बाद सदन के शुरू होते ही आजम खान ने रमा देवी के खिलाफ की गई अपनी अमर्यादित टिप्पणी के लिए माफी मांग ली। लेकिन भाजपा सांसद इससे संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि आजम खान के बयान से महिलाओं का अपमान हुआ है और उन्हें सही शब्दों में माफी मांगनी चाहिए। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने आजम खान को दोबारा माफी मांगने को कहा, जिस पर आजम खान ने दोबारा माफी मांगी।