Ayushman Bharat Yojana: केंद्र सरकार स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए पुरजोऱ कोशिश कर रही है। यह बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कही। शाह ने कहा कि मोदी सरकार स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए अगले 10 वर्षों में देशभर में 75,000 मेडिकल सीटें जोड़ने की योजना बना रही है।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया है। शाह ट्रस्ट द्वारा संचालित अस्पताल ‘हीरामणि आरोग्यधाम’ का उद्घाटन करने के बाद शहर के पास अडालज गांव में एक सभा को संबोधित कर रहे थे।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले स्वच्छता अभियान शुरू किया, जो कई बीमारियों को खत्म करने के लिए एक सफाई अभियान था। फिर उन्होंने लोगों को कई अन्य बीमारियों से बचाने के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने और प्रत्येक घर में शौचालय बनाने पर ध्यान केंद्रित किया। फिर उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया और 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना शुरू की।’

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के बेहतर कार्यान्वयन के लिए मोदी ने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाने के साथ-साथ देश भर में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित किया।

अमित शाह ने कहा कि प्रत्येक मेडिकल कॉलेज में सभी 14 विभागों वाला एक अस्पताल होता है। अब, हमने अगले 10 वर्षों में 75,000 और मेडिकल सीटें जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि सस्ती जेनेरिक दवाइयां बेचने वाले सरकारी फ़ार्मेसी स्टोर्स का एक नेटवर्क बनाना भी केंद्र के समग्र दृष्टिकोण का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने 140 करोड़ नागरिकों के लाभ के लिए 37 अलग-अलग योजनाएँ शुरू की हैं और उन्हें लागू किया है। शाह गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं।

मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस पर युवाओं को नशे के मामले में गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने दिल्ली में ड्रग्स की पकड़ी गई खेप में एक कांग्रेस नेता का शामिल होने का आरोप लगाते हुए इसे शर्मनाक और खतरनाक करार दिया।

अमित शाह ने एक ओर जहाँ मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। कांग्रेस के शासन में ड्रग्स से पंजाब, हरियाणा और समग्र उत्तर भारत में युवाओं का जो हाल हुआ, वह सभी ने देखा है। मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और इनोवेशन की ओर ले जा रही है, तो वहीं कांग्रेस उन्हें ड्रग्स की अंधेरी दुनिया में ले जाना चाहती है।

कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है।