अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिलने पर शिवसेना (UBT) नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “अब केवल एक चीज बची है कि बीजेपी ऐलान करेगी कि भगवान राम चुनाव में उनके उम्मीदवार होंगे। भगवान राम के नाम पर इतनी राजनीति हो रही है।” शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी ने पूरे कार्यक्रम को एक प्राइवेट इवेंट बना दिया है। इससे यह साबित होता है कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं, बल्कि बीजेपी का निजी कार्यक्रम है।
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने पार्टी नेता उद्धव ठाकरे समेत कुछ विपक्षी नेताओं को आमंत्रण नहीं दिए जाने पर कहा कि उनके नेता को किसी के आमंत्रण की जरूरत नहीं है। शिवसेना का उत्तर प्रदेश के इस शहर से पुराना नाता है। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय कार्यक्रम नहीं है, बल्कि बीजेपी का अपना निजी कार्यक्रम है। संजय राउत ने दावा किया कि “बीजेपी ने 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया था, उस समय शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे (Bal Thackeray) ने इसकी जिम्मेदार ली थी।”
उधर, राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का कहना है, “…सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम मंदिर बनाने की अनुमति दिए जाने के बाद यह धीरे-धीरे एक राजनीतिक स्टंट और चुनावी मुद्दा बन गया…। मेरा मानना है कि वे चतुराई से भगवान राम को धर्म के घेरे से राजनीति तक लाने की कोशिश कर रहे हैं।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। हवाई अड्डे का नाम महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, अयोध्या धाम रखा गया है। महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी। उनके बहुत सारे अनुयायी हैं जिनमें विशेष रूप से दलित समुदाय के हैं।