प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी सरकारी दफ्तरों में आधे दिन की छुट्टी घोषित कर दी है। 22 जनवरी को दोपहर ढाई बजे तक के लिए दफ्तरों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इससे पहले भी कई राज्यों ने आधे दिन से लेकर पूरे दिन की छुट्टी घोषित कर रखी है। केंद्र सरकार ने भी अपने स्तर पर सरकारी दफ्तरों के लिए ऐसा ही फरमान जारी किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य अंदाज में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने वाला है। उस कार्यक्रम में सियासी से लेकर राजनीतिक हस्तियां शामिल होने जा रही हैं। उस कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां कर ली गई हैं, रामलला को गर्भगृह में विराजमान भी कर दिया गया है। अब हर कोई उस खास दिन को प्राण प्रतिष्ठा के साथ जुड़ सके, इसी वजह से छुट्टियों का ऐलान किया जा रहा है।

राम मंदिर की फुल कवरेज यहां

22 जनवरी को यूपी में पहले ही छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके अलावा राज्ये में इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रखने के निर्देश दिए हैं। वहीं मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को स्कूलों की छुट्टी करने का ऐलान किया है। गोवा में स्कूलों के अलावा सरकारी कर्मचारियों को भी छुट्टी दी गई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ और हरियाणा में भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। इन सभी राज्यों में 22 जनवरी को ड्राई डे घोषित किया गया है।

वैसे एक तरफ आम जनता के लिए छुट्टियां घोषित हो रही हैं, दूसरी तरफ इस कार्यक्रम को लेकर सियासत भी चरम पर चल रही है। कई विपक्षी दलों ने इस प्राण प्रतिष्ठा से दूरी बना ली है। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक, एनसीपी से लेकर उद्धव गुट तक, सभी ने 22 तारीख को आने से साफ मना कर दिया है।