अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में हजारों लोगों के बीच रामलला की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज भी मौजूद हैं। कई सौ साल के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर हजारों विशिष्ट लोग और संत-महात्माओं के बीच अरुण योगीराज ने खुद की उपस्थिति पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मैं इस धरती पर सबसे भाग्यशाली व्यक्ति हूं। कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं सपनों की दुनिया में हूं।”

बचपन से कर रहे हैं मूर्ति निर्माण का काम

अरुण योगीराज ने ही भगवान रामलला के बाल स्वरूप की मूर्ति बनाई है। उनका परिवार वर्षों से मूर्ति निर्माण का कार्य करता रहा है। खुद अरुण योगीराज 11 वर्ष की उम्र से यह काम कर रहे हैं। उच्च शिक्षित अरुण योगीराज ने एमबीए की शिक्षा पूरी करने के बाद कुछ दिन नौकरी की और फिर मूर्तिकला के काम में जुट गये। अयोध्या पहुंचने पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिये गौरव का क्षण है।

पूरे विधि-विधान से पूरा हुआ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के गर्भगृह में सोमवार को श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा पूरी हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूजा-अनुष्ठान को वैदिक मंत्रों के बीच पूरा किया। उनकी मौजूदगी में अयोध्या में राम मंदिर और देश -विदेश में लाखों रामभक्त इसके साक्षी बने। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान सेना के हेलीकॉप्टरों ने नवनिर्मित रामजन्मभूमि मंदिर पर पुष्प वर्षा की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम !’’

Ram Mandir LIVE: ‘शताब्दियों की प्रतीक्षा के बाद हम यहां पहुंचे हैं’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोेले- अब हम रुकेंगे नहीं

सोमवार को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर देश-दुनिया की नजर लगी हुई थी। इस भव्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के मुखिया मोहन भागवत समेत 8 हजार से ज्यादा अतिथि और संत-महात्मा पहुंचे थे। इससे अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रही। वहां 10 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती रही। स्नाइनपर्स, AI ड्रोन से निगरानी आदि की व्यवस्था की गई थी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि रामनगरी में सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सुरक्षा के लिए ऐसे अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की गई थीं, जो केमिकल, न्यूक्लियर और माइंस जैसे हमलों से निपटने में भी सक्षम हैं।