Ayodhya Rape Case: अयोध्या में एक 12 वर्षीय बच्ची के साथ हुई गैंगरेप की घटना ने यूपी, या कहें कि पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ जहां इस मुद्दे पर यूपी सरकार एक्शन ले रही है, तो दूसरी ओर इस मामले में धर्म से लेकर जाति की भी सियासी दलों ने एंट्री करा दी है। गैंगरेप केस का मुख्य आरोपी मोईद खान सपा सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी बताया जाता है, जिसकी तस्वीरें भी सांसद के साथ वायरल हुईं। इसके चलते जब आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर चला और उसकी अवैध संपत्ति पर प्रशासन ने एक्शन लिया तो सपा सांसद ने इसे धार्मिक रंग देते हुए यह तक पूछ दिया कि आखिर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को यादवों और मुस्लिम समाज से क्यों नफरत हैं।
रेप पीड़ित की मां से मिलने के बाद सीएम योगी के आदेश पर अयोध्या प्रशासन ने ताबड़तोड़ तरीके से आरोपी मोईद की अवैध बेकरी से लेकर उसकी अन्य अन्य संपत्तियों पर कार्रवाई की। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है और पार्टी इस मुद्दे को हिंदू मुस्लिम रंग दे रही है। अखिलेश ने मांग की के इस केस में डीएनए टेस्ट किया जाना चाहिए जिससे आरोपी की सही पहचान हो सके वहीं अगर डीएनए टेस्ट में आरोपी बेकसूर पाया जाए तो स्थानीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए।
अखिलेश पर मायावती का वार
अखिलेश यादव के डीएनए टेस्ट करने वाली बात पर यूपी की पूर्व सीएम और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कटाक्ष किया और यह पूछ लिया कि सपा सरकार के दौरान कितने आरोपियों का डीएनए टेस्ट किया गया था। इतना ही नहीं मायावती ने गैंगरेप के आरोपी के खिलाफ हुए बुलडोजर एक्शन को लेकर योगी सरकार की कार्रवाई को सही ठहराया। हालांकि मायावती ने यह जरूर कहा कि सरकार को इस मुद्दे पर किसी धर्म या जाति से ऊपर उठकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से एक सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अयोध्या जाएगा बीजेपी का डेलिगेशन
खास बात यह है कि रविवार को बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल कल रविवार को अयोध्या जाएगा और पीड़ित परिवार से मुलाकात करेगा। इस प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा सांसद बाबू राम निषाद और प्रदेश सरकार में मंत्री नरेंद्र कश्यप शामिल है। आज, जिलाधिकारी और एसएसपी रेप पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। यूपी सरकार ने पीड़ित को 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद के अलावा सभी प्रकार की मदद देने का आश्वासन दिया है।
आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन
बता दें कि अयोध्या में नाबालिक से रेप कांड मामले में एक्शन जारी है। मुख्य आरोपी मोईद खान की बेकरी सील कर दी गई है। वहीं मोईद की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है। इसके अलावा बेकरी के सामान का नमूना लिया गया है। इसके अलावा परिवार को धमकाने के केस में सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने बोला सपा पर हमला
वहीं इस मामले में आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के ट्वीट पर पलटवार किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा है कि बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत है। अगर बलात्कारी मुसलमान हो तब पूरा का पूरा सैफई परिवार उसे बचाने के लिए खूंटा गाड़ देता है। सपा होगी सफा।
सपा सांसद ने दी तस्वीर पर सफाई
इस विवाद के बीच फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपी की तस्वीरें सामने आई थीं। इसके बाद उन्हें भी निशाने पर लिया गया है। इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसी निर्दोष को ना फंसाया जाए। डीएनए टेस्ट करा लिया जाए। समाजवादी पार्टी पीड़िता और उसके परिवार के साथ पूरी मुस्तैदी के साथ खड़ी है। बीजेपी की तरफ से उठाए गए तस्वीर के मुद्दे पर अवधेश प्रसाद ने कहा कि रोज कम से कम 500 लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाते हैं। हम फोटो को कैसे नकार सकते हैं।
इस मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जहां तक इस घटना का सवाल है यह घटना बहुत ही दर्दनाक और शर्मनाक है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए शब्द कम पड़ जाएंगे। इस घटना से संबंधित जो भी लोग हैं उनकी विवेचना की जाए, सत्य का पता लगाया जाए और जो भी दोषी हों उनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई होनी चाहिए।