अयोध्या में चारों तरफ इन दिनों राम की ही गूंज सनाई दे रही है। कहीं लाउड स्पीकर पर भगवान राम के भजन चल रहे हैं, तो कहीं स्टेज पर सांस्कृतिक कलाकार राम धुन पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भी यहां हर ओर यही नजारा देखने को मिला। अयोध्या के तुलसी उद्यान में बड़े पैमाने पर सांस्कृतिक आयोजन का कार्यक्रम चल रहा है, जहां बड़ी संख्या में लोग राम धुन में लीन होकर नाच-गा रहे हैं।
इस धार्मिक नगरी का हर मंदिर राममय हो गया है। मंदिरों में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में कोई राम भजन गुनगुनाता चल रहा है, तो कोई जय श्री राम का उद्घोष करता नजर आता है। तमाम जगहों पर साधु व संत रामभक्ति में झूम रहे हैं और जय श्री राम का नारा लगा रहे हैं।
अयोध्या में हर कोई सोमवार को रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस ऐतिहासिक अनुष्ठान के लिए पूरी अयोध्या नगरी को सजा दिया गया है। फूलों से और बिजली की झालरों से पूरा शहर चमक रहा है। हर घर पर भगवा ध्वज लहरा रहा है। यहां के साकेत डिग्री कालेज से राम जन्मभूमि परिसर तक भव्य सजावट की गई है। यहीं से प्रधानमंत्री का काफिला परिसर के अंदर प्रवेश करेगा। मुख्य द्वार पर फूलों से सजे दो हाथियों के चित्र बनाए गए हैं ,जो बहुत ही आकर्षक हैं। पूरी अयोध्या नगरी फूलों की सुगंध से महक रही है।
इसी तरह राम जन्मभूमि मार्ग पर विशाल द्वार बनाया गया है, जहां फूलों की अद्भुत सजावट की गई है। नया घाट के लता मंगेशकर चौराहे की सजावट भी अनोखी है, यहां रात-दिन बड़ी संख्या में लोगों व साधु-संतों का जमावड़ा लगा रहता है। इसके अलावा धर्म पथ पर सूर्य देव मंदिर से लेकर नया घाट तक सूर्य स्तंभ व राम स्तंभ बनाए गए हैं, जिनकी छटा निराली है। वहीं, सुरक्षा के मद्देनजर अयोध्या जिले की सीमा सील कर दी गई है। पड़ोसी जिलों में पुलिस द्वारा गहन तलाशी अभियान चलाया गया है।
‘राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का हिस्सा बनना मेरा सौभाग्य’
अभिनेत्री कंगना रनौत का कहना है कि सोमवार को यहां राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया जाना उनका ‘सौभाग्य’ है। कंगना (36) ने रविवार को अपने-अपने आध्यात्मिक गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की और यहां एक मंदिर में हो रहे यज्ञ में हिस्सा लिया। शनिवार को अयोध्या पहुंची कंगना ने कहा कि श्रद्धालु कल (सोमवार) भगवान राम के आने का इंतजार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं यहां अपने गुरु रामभद्राचार्य जी से मिलने आयी हूं। कई पुजारी भगवान हनुमान का नाम लेकर अनुष्ठान कर रहे हैं और मंत्र पढ़ रहे हैं। यहां की ऊर्जा चमत्कारी है। अभिनेत्री ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस (प्राण प्रतिष्ठा) समारोह का हिस्सा बनने का अवसर मिल रहा है। हम सभी रामलला के स्वागत की व्यवस्था करने में व्यस्त हैं। उनके स्वागत के लिए पूरी अयोध्या नगरी फूलों से सजाई गयी है।
भगवान राम हमें आशीर्वाद दें। जय श्री राम। सफाई अभियान के लिए हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचीं कंगना ने कहा कि भीड़ ने उन्हें घेर लिया, जिस कारण उन्हें जल्दी वहां से निकलना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम सफाई अभियान के लिए हनुमान मंदिर आए थे। लेकिन हमें भीड़ ने घेर लिया और हम मंदिर परिसर को उतना साफ नहीं कर पाए जितना हम करना चाहते थे।