बहु-प्रतीक्षित राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन भव्य स्तर पर सोमवार को होगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होंगे। इस समारोह के अगले दिन ही यह मंदिर जनता के लिए खोल दिया जाएगा। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गोवा में सभी कसीनो का संचालन सोमवार को सुबह आठ बजे से आठ घंटे के लिए बंद रहेगा। एक कसीनो प्रबंधन कंपनी के अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

गोवा में छह ‘ऑफशोर’ कसीनो और तट स्थित कई ‘ऑनशोर’ कसीनो संचालित हैं। इनमें से कुछ कसीनो का संचालन करने वाले मैजेस्टिक प्राइड समूह के निदेशक श्रीनिवास नायक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह फैसला लिया गया है कि सभी कसीनो सोमवार को सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक अपना परिचालन बंद रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब हर कोई अपना कारोबार बंद रख रहा है और जीवन में एक बार होने वाले इस आयोजन में भाग लेने के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है, तो हमें ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।’’ गोवा सरकार ने पहले ही उत्तर प्रदेश के अयोध्या शहर में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और स्वायत्त संस्थानों के लिए सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी है।

AIIMS नहीं रहेगा बंद

दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 22 जनवरी को ओपीडी सर्विस दोपहर 2:30 बजे तक बंद रखने के अपने फैसले को वापस ले लिया है। अब सोमवार को ओपीडी खुली रहेगी। एम्स ने एक नये कार्यालय ज्ञापन में बताया कि अस्पताल की ओपीडी निर्धारित तिथि पर अस्पताल आने वाले मरीजों की देखभाल के लिए खुली रहेगी ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो और चिकित्सकों की सुविधा मिल सके। प्रेस रिलीज में कहा गया कि सभी जरूरी सेवाएं भी चालू रहेंगी।

गौरतलब है कि दिल्ली स्थित एम्स ने पहले एक आधिकारिक ज्ञापन में कहा था कि सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मद्देनजर 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। अस्पताल ने हालांकि यह भी कहा था कि महत्वपूर्ण और आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।

इन राज्यों में रहेंगी छुट्टी

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से भेजे प्रस्ताव के बाद एलजी वीके सक्सेना ने 22 जनवरी को हाफ डे करने का आदेश दिया है। इस आदेश के अनुसार, सभी कार्यालयों/यूएलबी/स्वायत्त निकायों/उपक्रमों और बोर्डों को आधे दिन के लिए बंद करने की मंजूरी दी गई है। गुजरात सरकार ने भी बाकी राज्यों की तरह 22 जनवरी को सरकारी दफ्तरों में हाफ डे घोषित कर रखा है। सोमवार को, राज्य सरकार के सभी कार्यालय और राज्य सरकार के सभी संस्थान दोपहर 2.30 बजे तक आधे दिन के लिए बंद रहेंगे।

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 22 जनवरी को सभी सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। त्रिपुरा, ओडिशा में भी इस खास दिन आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। चंडीगढ़,महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी इस दिन पूरे दिन की छुट्टी का ऐलान है।