3600 करोड़ रुपये के अगस्‍ता वेस्‍टलैंड चॉपर सौदे के मामले में भाजपा ने सोनिया गांधी को भी घेरने का फैसला किया है। यूपीए सरकार के समय साल 2010 में यह सौदा हुआ था। भाजपा इस मुद्दे पर कांग्रेस और सोनिया गांधी को संसद में घेरेगी। इटैलियन कोर्ट अगस्‍ता वेस्‍टलैंड बनाने वाली कंपनी फिनमैकेनिका के अधिकारियों की जांच कर रही है। मामले में आरोप है कि कंपनी के अधिकारियों ने चॉपर खरीद के लिए भारत में अधिकारियों और नेताओं को रिश्‍वत दी। इस खरीद के दस्‍तावेजों में ‘सिग्‍नोरा गांधी’ करके भी एक नाम है।

क्‍या है अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाला, जानने के लिए देखें वीडियो  

इटैलियन कोर्ट ने यूपीए सरकार पर खरीद मामले के महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेजों की जानकारी जांचकर्ताओं को नहीं देने का आरोप लगाया है। कोर्ट के अनुसार 2010 के इस मामले में भ्रष्‍टाचार हुआ था। एक अंग्रेजी चैनल के अनुसार कोर्ट के दस्‍तावेजों में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह‍ और सोनिया गांधी का भी नाम है। हालांकि उन पर किसी तरह के गलत काम का आरोप नहीं है। मार्च 2008 के एक लैटर में ‘सिग्‍नोरा गांधी’ नाम लिखा हुआ है। यह लैटर दलाल क्रिस्टियन मिशेल ने अगस्‍ता वेस्‍टलैंड के इंडिया हैड पीटर हुलेट को लिखा था। इसमें ‘सिग्‍नोरा गांधी’ को वीआईपी हैलीकॉप्‍टर्स के खरीद में बड़ी ताकत बताया गया था।

इटैलियन इतालवी कोर्ट के आदेश का विवरण सामने आने के साथ ही भाजपा इस मामले को जोर-शोर से उठाने की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने अपनी साप्ताहिक बैठक में इस मामले में अपनी रणनीति पर चर्चा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल थे। वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कथित रूप से कहा कि इस मामले ने साबित कर दिया कि कांग्रेस ने कितने घोटाले किए हैं और मुख्य विपक्षी पार्टी को इस पर जवाब देना होगा।