रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में शुक्रवार रात राष्ट्रपति भवन में भव्य डिनर का आयोजन किया गया। कांग्रेस सांसद शशि थरूर को इस डिनर में आमंत्रित किया गया था और वे मौजूद भी रहे। लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को आमंत्रित नहीं किया गया। डिनर में शामिल होने के बाद शशि थरूर ने बताया कि वहां पर कैसा माहौल था।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया, “राष्ट्रपति भवन में कल रात राष्ट्रपति पुतिन के लिए आयोजित भोज में बहुत अच्छा लगा। माहौल बहुत गर्मजोशी भरा और आकर्षक था। मुझे कई उपस्थित लोगों, खासकर रूसी प्रतिनिधिमंडल के मेरे साथी मेहमानों के साथ बातचीत का आनंद आया।”

ये भी पढ़ें: कांग्रेस बनाम थरूर फिर गरमाया मुद्दा

अपनी ही पार्टी के निशाने पर आए शशि थरूर

शशि थरूर को डिनर में बुलाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “यह काफी आश्चर्यजनक है कि निमंत्रण भेजा गया और उसे स्वीकार भी कर लिया गया। हर किसी की अंतरात्मा की आवाज होती है। जब मेरे नेताओं को आमंत्रित नहीं किया जाता, लेकिन मुझे आमंत्रित किया जाता है, तो हमें समझना चाहिए कि यह खेल क्यों खेला जा रहा है, कौन खेल खेल रहा है और हमें इसका हिस्सा क्यों नहीं होना चाहिए।” कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “शशि थरूर सबसे अच्छी तरह जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं और क्या नहीं कर रहे हैं। मैं पार्टी लाइन का पालन करने वाला व्यक्ति हूं।”

बीजेपी ने निमंत्रण का किया बचाव

बीजेपी ने शशि थरूर को निमंत्रण दिए जाने का बचाव किया है। केरल बीजेपी अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “मुझे नहीं पता कि वे कौन सा खेल या साजिश रच रहे हैं। जहां तक मुझे पता है, शशि थरूर विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष हैं और इसलिए उन्हें आमंत्रित किया गया था। अगर राहुल गांधी को रात्रिभोज में आमंत्रित नहीं किया जाता, तो वे क्यों नाराज, रोना-धोना शुरू कर देते हैं? मुझे समझ नहीं आता। क्या वे बच्चे हैं? मुझे लगता है कि यह अपरिपक्वता की पराकाष्ठा है। भारत सरकार और राष्ट्रपति भवन राजकीय रात्रिभोज में कुछ खास लोगों को आमंत्रित करने में प्रोटोकॉल का पालन करते हैं। अगर राहुल गांधी की इतनी ही रुचि है, तो वे शशि थरूर से इस्तीफ़ा मांगकर विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष क्यों नहीं बन जाते।”

ये भी पढ़ें: ‘हार के कारणों का हो मंथन’, बिहार चुनाव के रुझान देख शशि थरूर ने भेजा कांग्रेस हाईकमान को संदेश