दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि जब तक दिल्ली में चुनाव नहीं होते और अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता प्रचंड बहुमत से मुख्यमंत्री नहीं बनाती तब तक आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के विधायकों की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया है।

बताना होगा कि दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक आतिशी अभी तक अरविंद केजरीवाल की सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं।

आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि आतिशी को यह जिम्मेदारी बेहद विषम परिस्थितियों में दी गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने षड्यंत्र करके, एजेंसियों का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी को खत्म करने का और दिल्ली की सरकार को तोड़ने का अभियान चलाया लेकिन उन सभी अभियानों को आम आदमी पार्टी ने फेल कर दिया है। राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायक पूरी तरह एकजुट रहे।

याद दिलाना होगा कि पिछले कुछ सालों में आम आदमी पार्टी लगातार आरोप लगाती रही है कि बीजेपी दिल्ली और पंजाब में उसके विधायकों को तोड़कर उसकी सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है।

गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने कोशिश की कि अरविंद केजरीवाल जेल में रहते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दें और दिल्ली की सरकार को गिराया जा सके। गोपाल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सबसे बड़ी ताकत ईमानदारी है लेकिन बीजेपी ने उनके ऊपर कीचड़ उछाला।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव जल्द से जल्द कराए जाएं। केजरीवाल ने भी नवंबर में दिल्ली में चुनाव कराने की मांग की थी। दिल्ली में विधानसभा चुनाव जनवरी-फरवरी 2025 में होने हैं।

क्या कहा था केजरीवाल ने?

अरविंद केजरीवाल ने बीते रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देंगे और जनता की अदालत में जाएंगे।

कालकाजी सीट से विधायक हैं आतिशी 

आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से विधायक हैं और सरकार के फैसलों को मीडिया के सामने प्रमुखता से रखती हैं। आतिशी पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं। आम आदमी पार्टी में फैसले लेने वाली सबसे बड़ी कमेटी पॉलीटिकल अफेयर्स कमेटी की भी सदस्य हैं।