Election 2023,Vidhan Sabha Chunav 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 25 नवंबर को राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी। आज राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित तमाम दिग्गज चुनाव प्रचार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजस्थान में दो जनसभाओं को संबोधित किया जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी राज्य में तीन जनसभाएं की। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी आज राजस्थान में जनसभा की। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी आज जनसभा को संबोधित किया।वहीं, तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान होना। इस कड़ी में चुनाव को देखते हुए पार्टियाों ने कमर कस ली है।
विधानसभा चुनाव 2023 से जुड़े तमाम लेटेस्ट अपडेट के लिए पढ़ें jansatta.com
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को तेलंगाना की BRS सरकार पर राज्य में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने में विफल रहने का आरोप लगाया और दावा किया कि BRS का मतलब ‘बेरोजगार रुलाओ समिति’ है। उन्होंने मीडिया से कहा कि बेरोजगारी तेलंगाना में सबसे बड़ा ‘अभिशाप’ है क्योंकि राज्य में 40 लाख से अधिक युवा बेरोजगार हैं, जबकि 1.9 लाख सरकारी नौकरियां खाली हैं। कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री KCR पर तेलंगाना राज्य आंदोलन के दौरान हर परिवार को एक नौकरी देने के नाम पर युवाओं से झूठ बोलने का आरोप लगाया। उनके मुताबिक, BRS ने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का भी वादा किया था, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या गारंटी दे रहे हैं, वे तो कल के बाद पांच साल तक राजस्थान ही नहीं आएंगे। उन्होंने सत्ता में वापसी का भरोसा जताते हुए कहा कि राजस्थान में फिर जादू चलेगा। उन्होंने राजस्थान के लोगों से कहा, "जनता मान ले कि राजस्थान की सभी सीटों पर मैं ही चुनाव लड़ रहा हूं, वे राज्य के हित में हमारी सरकार को रिपीट करें।"
'लाल डायरी' के मुद्दो को महज बकवास बताते हुए उन्होंने कहा कि आरोपों में दम है तो लाल डायरी को ईडी, आयकर विभाग या सीबीआई के सुपुर्द करें। उन्होंने आगे कहा, "कन्हैया लाल हत्याकांड के आरोपियों को अब तक फांसी हो जानी चाहिए थी लेकिन एनआईए की जांच जिस तरह आगे बढ़ना चाहिए थी, उस तरह से प्रगति नहीं कर रही है।
राजनाथ सिंह के राजस्थान के उदयपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे में आप सभी अच्छी तरह जानते हैं। जब भी इनकी सरकार रही है, भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं लेकिन 9.5 सालों की हमारी सरकार पर कोई आरोप नहीं लगा सकता। यहां अशोक गहलोत सरकार को आप देख रहे हैं... कांग्रेस की हर सरकार पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगा है।
Sachin Pilot Exclusive: चुनाव से 4 दिन पहले, Ashok Gehlot पर क्या बोले Pilot ? | Rajasthan Elections
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज जब दुनिया के हर एक देश कोरोना की मार के बाद और यूक्रेन के युद्ध के बाद... सभी देशों की आर्थिक व्यवस्था लड़खड़ा गई... लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ब्रिटेन को पछाड़ते हुए 11वें नंबर से 5वें नंबर पर आ गई। आपको बीजेपी को जिताना है और 2027 में भारत को तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाना है।
कांग्रेस पार्टी की बुद्धि भ्रष्ट हो गई। ये डरे हुए है कि नरेंद्र मोदी ने कहा था- न खाऊंगा, न खाने दूंगा...अब भ्रष्टाचार में डूबी हुई कांग्रेस परेशान है... अब तक तो ये होता था कि कुछ भी कर लो... नेताओं को जेल नहीं जाना पड़ेगा। मोदी जी किसी भी बेईमान और भ्रष्ट को छोड़ेंगे नहीं।
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा प्रहार किया है। उन्हें कहा कि हम अमेठी नहीं गए तो राहुल गांधी अपने बाबा-दादा की सीट हार गए। अगर हम वहां गए होते तो वो कितना रोते...
अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि उसने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और राजस्थान के 40 लाख युवाओं के साथ छल किया। पाली के जैतारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की, वहीं भाजपा ने डरे बगैर भारतीय संस्कृति का सम्मान किया।"
हैदराबाद में बीजेपी के चुनाव प्रचार के दौरान कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा नहीं किया। उन्होंने कर्नाटक के लोगों को धोखा दिया। आप लोग भी कांग्रेस के झूठे वादों से भ्रमित न हों।
अशोक गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो फेल हो गया। सिर्फ 9 किमी का रोड शो, इतना घबराए हुए थे कि सारा रूट खत्म कर बाहर के लोगों को बुलाकर सिटी के अंदर रोड शो किया, वहां भीड़ वैसे ही रहती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए रोड शो पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रोड शो के लिए बाहरी लोगों को बुलाया गया था औऱ यह शहरी एरिया में आयोजित किया गया। यहां आमतौर पर भीड़ रहती है। यह किस तरह का रोड शो था? उनके नेता चाहे तो सीएम हों या फिर केंद्रीय मंत्री वो लोगों को बेवकूफ बनाने का प्रयास कर रहे हैं, ये लोगों को पसंद नहीं है।
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि पिछले 5 सालों में जिस तरह से अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में काम किया है औऱ लोगों के लिए योजनाएं लॉन्च की हैं, यह पूरे देश के लिए एक उद्धाहरण है। कांग्रेस राजस्थान में दोबारा सरकार बनाने जा रही है।
राजस्थान में प्रचार के लिए पहुंचे एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राजस्थान के लोग पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लाने के लिए आतुर हैं। पांच साल में अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान को बर्बाद कर दिया है। लोग चुनाव में इन्हें हटा देंगे औऱ बीजेपी की सरकार बनाएंगे।
सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कांग्रेस के पाले हुए पेपर लीक माफियाओं ने राजस्थान के युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है। आज कांग्रेस के नेताओं के घर से छापे में जो निकल रहा है, लॉकर से सोने की ईंटें निकल रही हैं, काले कारनामों की लाल डायरी। ये लाल डायरी के जो पन्ने खुल रहे हैं उसमें कांग्रेस की काली सच्चाई है।"
राजस्थान विधानसभा चुनाव के बाद अपनी भूमिका पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मेरी भूमिका वही रहेगी जो हाईकमान ने कहा है। मैं खुद की भूमिका तय नहीं करता। जो भूमिका हाईकमान देगी मैं उसी दिशा में चलूंगा।"
सागवाड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज मैं एक भविष्यवाणी करना चाहता हूं कि इस बार तो नहीं अब राजस्थान में कभी भी नहीं अशोक गहलोत की सरकार बनेगी। ये मावजी महाराज के धरती से बोले गए शब्द कभी गलत नहीं होते हैं।"
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "ये बाहरी लोग लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। अगर उनमें हिम्मत है तो हम उन्हें चुनौती देते हैं, फिर हमारे प्रदर्शन, हमारी गारंटी, हमारी योजनाओं की कमियों के बारे में चर्चा करें।"
राजस्थान के डूंगरपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ''कांग्रेस के कुशासन के कारण युवाओं के सपने चकनाचूर हो गए हैं। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सभी सरकारी नियुक्तियों में घोटाले किए हैं। यह आपके बच्चों के साथ अन्याय है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "वो क्या-क्या बोलते हैं, उन्हें खुद भी पता नहीं होगा। योगी आदित्यनाथ भी इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। आप हिंसक और भड़काऊ भाषा का उपयोग कर रहे हैं। आप प्यार-मोहब्बत से बात कीजिए। अगर आपको कटाक्ष करना है और आरोप भी लगाने हैं तो कई शब्द हैं, उनसे काम लीजिए।"
पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोटरों को साधने में लगे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पाली के जैतारण में आमसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वो जालौर के रानीवाड़ा में सभा करेंगे। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सीकर के दांतारामगढ़ और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी तीन-तीन पब्लिक मीटिंग करेंगे। जिसमें सबसे पहले वो 12 बजे धौलपुर के राजखेड़ा में जनता के बीच होंगे। फिर दोपहर 1:30 बजे वो भरतपुर के नदबई में होंगे। इसके बाद तीन बजे वो गंगापुर में जनता के बीच होंगे।