Assam CAA, CAA Rally, CAA Protest: असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व शर्मा को CAA के खिलाफ चल रहे विरोध रैली के कारण पांच किलोमीटर की दूरी को हेलीकॉप्टर से तय करने की बात सामने आ रही है। बता दें कि ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (एएएसयू) द्वारा सीएए के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों से बचने के लिए एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे वित्त मंत्री शर्मा ने पांच किलोमीटर की दूरी हेलीकॉप्टर से तय की। यह कार्यक्रम दिंवगत भाजपा विधायक राजन बोरठाकुर को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित किया गया था। पूरे राज्य में लोग CAA के खिलाफ आय दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
विरोध के चलते मंत्री को कार्यक्रम में पहुंचने में हुई दिक्कतः हेलीकॉप्टर के जरिए शनिवार (28 दिसंबर) को गुवाहाटी से तेजपुर पहुंचने के बाद भी एएएसयू के विरोध प्रदर्शनों के चलते शर्मा घोरामरी में कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए। प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के दौरे का विरोध करते हुए तेजपुर और घोरामारी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 15 को जाम कर दिया और संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी।
Hindi News Today, 30 December 2019 LIVE Updates: देश की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
मंत्री को फिर करना पड़ा हेलीकॉप्टरः बता दें कि आखिरकार मंत्री शर्मा को कार्यक्रम तक पहुंचने के लिए एक बार फिर हेलीकॉप्टर से ही जाना पड़ा। इसके बाद ही मंत्री कार्यक्रम में पहुंच पाए और जनता को संबोधन कर पाए। बता दें कि तेजपुर सांसद पल्लब लोचन दास के नेतृत्व में रंगपारा निर्वाचन क्षेत्र के स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया था।
CAA का विरोधः पूरे देश के साथ असम में भी CAA का जमकर विरोध हो रहा है। स्थानीय पार्टी एएएसयू लगातार विरोध कर रही है और रैलियां भी निकाल रही है। वहीं कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में भी इसका विरोध प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार ने भी संकेत दिया है कि वह इस कानून पर बात करने के लिए तैयार है।