Assam CM Gift on 75th Independence Day: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर लंबित पड़े एक लाख मामलों को वापस ले लिया है। गुवाहाटी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने इस बात का ऐलान किया। सरमा ने बताया कि इससे न्यायपालिका पर बोझ कम होगा। असम में कुल 400,000 मामले लंबित पड़े हैं। वहीं पीएम मोदी के परिवारवाद वाले बयान पर पलटवार किया है।
सीएम सरमा ने आगे कहा, “एक लाख मामलों में कमी से न्यायपालिका को दुष्कर्म और हत्या जैसे गंभीर अपराधों से संबंधित लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने में मदद मिलेगी।” स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने देश के हित के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को भी श्रद्धांजलि दी। लोगों को प्रेरित करने और पिछली पीढ़ियों के किए गए बलिदानों के बारे में जागरूक किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शैक्षिक दौरे के हिस्से के तहत इस साल अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सेलुलर जेल में 1,000 युवाओं को भेजेगी।
सीएम सरमा ने एक अन्य ट्वीट में कहा,”हमारे स्वतंत्रता नायकों ने इस महान राष्ट्र की महिमा को वापस लाने और इसके नागरिकों को मुक्त करने के लिए बहुत बड़ा बलिदान दिया। हम हमेशा उनके ऋणी रहेंगे।” ‘हर घर तिरंगा’ आंदोलन के बारे में बोलते हुए सरमा ने कहा कि राज्य में स्वयं सहायता समूहों ने लगभग 17 करोड़ की कुल लागत के 42 लाख झंडे बेचे हैं।
शनिवार को शुरू हुआ था अभियान
शनिवार को शुरू हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 15 अगस्त तक चलेगा। इस कार्यक्रम में हर जगह भारतीयों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया गया है। कार्यक्रम का उद्देश्य राष्ट्रीय ध्वज के साथ संबंध को औपचारिक या संस्थागत रखने के बजाय अधिक व्यक्तिगत बनाना है।
इसके अलावा हेमंत सरमा ने अपने संबोधन के दौरान राज्य के लोगों को असम को भारत के सर्वोच्च राज्यों में से एक बनाने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि असम सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रसर है।
अखिलेश यादव का पीएम मोदी पर पलटवार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश में परिवारवाद और भ्रष्टाचार पर हमला बोला था जिसके जवाब में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पलटवार किया। अखिलेश यादव ने कहा, ‘हम सब लोग 15 अगस्त बहुत खुशी से मना रहे हैं। वहीं हम लोगों के सामने कई चुनौतियां भी हैं जो आज बहुत ही चिंता का विषय भी हैं। आज बढ़ती हुई महंगाई ने जीना दूभर कर दिया है ये अपनी चरमसीमा पर पहुंच गई, बेरोजगारी अपनी चरमसीमा पर है। जितना हम निवेश लाना चाहते हैं वो नहीं ला पा रहे हैं। अमीरी और गरीबी का फासला बढ़ता चला जा रहा है।’
भ्रष्टाचार पर बोले अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘हो सकता है कि हमारे उद्योगपति दुनिया में बहुत आगे बढ़ गये हों लेकिन वहीं हम अगर अपने देश में गरीबी और भुखमरी के आंकड़ें देखें तो हम दुनिया के किसी कोने में दिखाई देते हैं। जहां हम खुशियां मना रहे हैं वहीं हमें इन सवालों को लेकर भी चिंता करनी होगी।’ करप्शन के मामले पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा, ‘विपक्ष करप्शन के मुद्दे पर अपना रोल निभाएगा लेकिन आप सोचिए बैंक डूब रहे हैं आप बड़े-बड़े उद्योगपतियों के लोन माफ कर रहे हैं। आप गरीब को फांसी दे रहे हैं और अमीर को खुली छूट दे रहे हैं। इस सरकार के शासन में संपन्न लोग देश छोड़कर बाहर चले गए क्योंकि उन्हें अच्छी लाइफस्टाइल चाहिए थी।’
परिवारवाद पर बोले अखिलेश यादव
परिवारवाद पर जब अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘ये झगड़ा बड़े परिवारों का है इसमें एक तरफ समाजावादी परिवार के लोग हैं जो लोकतंत्र को बचाने वाले हैं और दूसरी तरफ वो लोग हैं जिन्होंने देश की आजादी के बाद भी बहुत दिनों तक देश का झंडा भी नहीं लगाया था। उन्होंने कहा बीजेपी को अपने परिवारवाद की सूची जारी करनी चाहिए और विपक्ष भी अपने परिवारवाद की सूची जारी करेगा तब पता चलेगा कौन परिवारवाद कर रहा है।’