असम सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने कांग्रेस के विधायक नूरुल हुदा द्वारा असम के डिप्टी स्पीकर डॉक्टर नुमाल मोमिन पर कथित रूप से हमला किए जाने के आरोप लगाए हैं। पीजूष हजारिका ने X पर एक तस्वीर पोस्ट कर कहा, “कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा द्वारा डिप्टी स्पीकर डॉ. नुमाल मोमिन पर शारीरिक हमला न केवल निंदनीय कृत्य है, बल्कि यह विधानसभा और संविधान का सीधा अपमान भी है। असम विधानसभा लोकतंत्र का पवित्र स्थान है, जहां इस तरह का असंवैधानिक व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है। इस तरह की हरकतें असम और भारत के सच्चे मूल्यों के खिलाफ हैं।”
बड़ा हादसा टला! प्लेन में सवार थे उपमुख्यमंत्री और DGP, लैंडिंग के समय ब्रेक में आ गई तकनीकी खराबी
विधानसभा में हंगामा
इस मसले पर आज (सोमवार – 24 मार्च) असम विधानसभा में हंगामा भी देखने को मिला। न्यूज एजेंसी ‘भाषा’ की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कांग्रेस विधायक नूरुल हुदा ने डिप्टी स्पीकर मोमिन पर सदन के बाहर हमला किया। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रश्नकाल के बीच में कहा, “मुझे मोमिन की ओर से व्हाट्सएप पर सूचना मिली कि नूरुल हुदा ने उन पर हमला किया है और अब वह अस्पताल में भर्ती हैं। मैं अध्यक्ष से अनुरोध करता हूं कि वह पुलिस में मामला दर्ज कराएं क्योंकि यह सदन के बाहर हुआ है। पुलिस मामले की जांच करेगी।”
इससे कुछ समय पहले, मोमिन सदन के अंदर बैठकर सत्र में भाग लेते देखे गए। कुछ समय बाद वह सदन से चले गए। विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है। मुख्यमंत्री के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सैकिया ने पुलिस में मामला दर्ज करने के बजाय सदन की समिति से मामले की जांच कराए जाने की मांग की।
‘डंडे भी खाए और जेल की रोटी भी’, असम में कांग्रेस शासन को याद कर बोले अमित शाह