Assam CM Himanta: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाते हुए उनकी पत्नी की विदेशी नागरिकता और उनके अतीत में पाकिस्तान में काम करने को लेकर सवाल उठाए हैं। वहीं, गोगोई ने बुधवार को इसे 2026 के असम विधानसभा चुनाव से पहले की राजनीति करार दिया।

गौरव की पत्नी एलिजाबेथ गोगोई, जो मूल रूप से यूके की हैं और जलवायु नीति में काम करती हैं। उनको लेकर असम के मुख्यमंत्री सरमा ने बुधवार सुबह एक्स पर पोस्ट किया कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों को विदेशियों से शादी करने और अपने जीवनसाथी को भारतीय नागरिकता दिलाने के लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है।

उन्होंने लिखा कि हालांकि, किसी सांसद के विदेशी जीवनसाथी को 12 साल तक विदेशी नागरिकता बनाए रखने की अनुमति देना बहुत लंबा समय है। राष्ट्र के प्रति वफादारी को हमेशा सभी विचारों से ऊपर रखा जाना चाहिए।

असम सीएम का यह बयान कुछ सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा एलिजाबेथ गोगोई के बारे में चिंता जताए जाने के बाद आया है। जिन्होंने 2011 से 2015 के बीच जलवायु विकास और ज्ञान नेटवर्क (सीडीकेएन), एशिया में काम करने के दौरान पाकिस्तान में भी काम किया था।

हिमंता ने दोपहर में अपने आरोपों को आगे बढ़ाते हुए पोस्ट किया कि आईएसआई से संबंधों, युवाओं को ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तानी दूतावास में ले जाने तथा पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की आवश्यकता है।

12 मंजिला तीन टावर, 300 कमरे, पांच बेड का अस्पताल, हनुमान मंदिर… 150 करोड़ में बनकर तैयार हुआ जानिए कैसा है RSS मुख्यालय

वहीं, कांग्रेस नेता गोगोई ने बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए आरोपों को हंसी में टाल दिया। साथ ही कहा कि उन्हें जनता की अंतरात्मा पर भरोसा है। उन्होंने कहा कि आम तौर पर इस तरह की बातें चुनाव के करीब आने के दौरान ही आती हैं। पिछली बार जब मैं जोरहाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहा था, तो चुनाव से करीब एक महीने पहले ये सवाल आने लगे थे। ‘उसने दूसरे देश की महिला से शादी क्यों की? क्या उसे असम में कोई महिला नहीं मिल पाई?’ ये ‘मसाला’ बातें चुनाव के आसपास आती हैं। लेकिन इस बार चुनाव करीब भी नहीं हैं। गोगोई ने सरमा पर आरोप लगाया कि उन्हें इस बात पर “संदेह” है कि 2026 में उन्हें भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में चुना जाएगा या नहीं। बता दें, असम विधानसभा चुनाव होने में अभी एक साल बाकी है।

सरमा की पत्नी रिनिकी भुयान सरमा द्वारा टीवी न्यूज़ चैनल और डिजिटल पोर्टल सहित मीडिया नेटवर्क की मालिक होने पर कटाक्ष करते हुए गोगोई ने कहा कि अगर मेरी पत्नी पाकिस्तान की एजेंट है, तो मैं एक भारतीय एजेंट (RAW) हूं और भारत जीतेगा… मैं उनसे क्या बहस करूंगा? मेरी पत्नी का अपना कोई चैनल नहीं है, जहां हम इस गलत सूचना को तोड़ सकें। हमारे पास अपना पोर्टल नहीं है। उन्होंने कहा कि हम इसे लोगों की अंतरात्मा पर छोड़ते हैं। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि क्या सच है।

यह भी पढ़ें-

BSP में गुटबाजी बनी अशोक सिद्धार्थ को बाहर करने की वजह? दिल्ली चुनाव और आकाश आनंद से भी जुड़ा है मामला

दिल्ली में दो डिप्टी सीएम बना सकती है BJP, इस प्लान पर चल रहा काम

(इंडियन एक्सप्रेस के लिए सुकृता बरुआ की रिपोर्ट)