असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट हैं, हालांकि वह अपनी पत्नी की तुलना में कम संलिप्त हैं। मुख्यमंत्री सरमा ने एक कार्यक्रम से इतर कहा कि गौरव गोगोई देश में आतंकवादी हमलों के समय चुप रहते हैं और निश्चित रूप से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एजेंट हैं।
गौरव गोगोई पर हिमंता का बड़ा आरोप
हिमंता बिस्वा सरमा कुछ महीनों से गौरव गोगोई और उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न पर निशाना साध रहे हैं। हिमंता बिस्वा सरमा आरोप लगाते रहे हैं कि गौरव गोगोई और उनकी पत्नी का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध है। मुख्यमंत्री हिमंता ने कहा, “हो सकता है कि उनकी (गोगोई की) पत्नी थोड़ी ज्यादा संलिप्त हों और वह थोड़ा कम हों, लेकिन यह निर्विवाद है कि दोनों पाकिस्तानी एजेंट हैं और हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।”
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि गायक जुबिन गर्ग के निधन के बाद अक्टूबर और नवंबर असम के लोगों के लिए दुख से भरा रहा है और यही कारण है कि वह इस मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि यह राजनीति के लिए ठीक समय नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया, “मैं राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर कह रहा हूं कि वह और उनका परिवार पाकिस्तान के साथ मिले हुए हैं। गौरव गोगोई पाकिस्तान के साथ हैं और उनका पूरा परिवार आईएसआई के लिए काम कर रहा है। इसलिए, किसी भी विध्वंसकारी घटना के दौरान, वह उस देश की आलोचना नहीं कर सकते।”
दिल्ली धमाके को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 15 लोग असम से गिरफ्तार, एक्शन में सीएम हिमंता
‘कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तो गौरव गोगोई तुरंत उसकी निंदा नहीं करते’
मुख्यमंत्री सरमा ने आरोप लगाया कि जब पाकिस्तान की संलिप्तता से कोई दुर्भाग्यपूर्ण घटना होती है तो गौरव गोगोई तुरंत उसकी निंदा नहीं करते बल्कि काफी बाद में आलोचना करते हैं, क्योंकि इस बीच वह उनसे अनुमति ले लेते हैं। उन्होंने कहा, “जब हमारा देश दिल्ली विस्फोट के शोक में डूबा था, तब उन्होंने इस बारे में कुछ नहीं कहा। बाद में उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी, लेकिन उसमें निंदा शब्द कहीं नहीं था। गोगोई में चरमपंथ के खिलाफ आवाज उठाने का साहस नहीं है।”
राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा के लिए बुधवार को हुई विपक्ष की बैठक का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने दावा किया कि कल की बैठक का एकमात्र उद्देश्य आगामी एक शादी पर चर्चा करना था। मुख्यमंत्री सरमा उस वायरल वीडियो क्लिप का जिक्र कर रहे थे जिसमें विपक्षी नेता असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई को उनकी शादी की योजना को लेकर चिढ़ाते नजर आ रहे थे।
