भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इस बीच भारत ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपना पक्ष पूरी दुनिया में रखेगा। इसके लिए भारत सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल विदेशों में भेज रहा है। कांग्रेस से भी चार सांसदों की लिस्ट मांगी गई थी तो उसने असम से सांसद गौरव गोगोई का भी नाम दिया था। हालांकि सरकार ने उन्हें शामिल नहीं किया। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर बड़ा आरोप लगाया है।
हिमंता ने लगाया बड़ा आरोप
असम के मुख्यमंत्री हिमंता ने गौरव गोगोई पर पाकिस्तान के गृह मंत्रालय और खुफिया एजेंसी ISI के निमंत्रण पर पाकिस्तान यात्रा करने और संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि गौरव गोगोई ने आरोपों को खारिज कर दिया और हिमंता की मानसिक स्थिति को लेकर सवाल उठाया।
ट्रेनिंग के लिए पाक गए थे गोगोई
हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “मैं बहुत जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं कि गौरव गोगोई ने पाकिस्तान के गृह मंत्रालय के निमंत्रण पर वहां कई दिन बिताए। हम इससे जुड़ी गतिविधियों की जांच कर रहे हैं और हमारे पास इस बात के सबूत भी हैं। सबूत 10 सितंबर तक जनता के सामने पेश किए जाएंगे। गौरव कोई पाकिस्तान घूमने के लिए नहीं बल्कि ट्रेनिंग के लिए गए थे। यह बहुत ही खतरनाक बात है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय से सीधा निमंत्रण मिलना मतलब गौरव गोगोई पाकिस्तान के साथ करीब से जुड़े हुए थे।”
पाकिस्तान आने-जाने वाले फोन कॉल को किस तरीके से ट्रेस करती है खुफिया एजेंसी?
कौन था आतंकी सैफुल्लाह खालिद जिसे अज्ञात हमलावरों ने उतारा मौत के घाट?
असम के मुख्यमंत्री के आरोपों पर गौरव गोगोई ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोपों को सिरे से खारिज किया। गौरव गोगोई ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के मानसिक स्वास्थ्य की चिंता है। गौरव गोगोई ने कहा कि पिछले 13 साल से वह हम पर बेकसूर आरोप लगाए जा रहे हैं, उनका ताजा बयान पागलपन की हद है। गौरव गोगोई ने आगे कहा कि हम 2026 के बाद उनकी भलाई के लिए काम करेंगे।
गौरव गोगोई का हिमंता पर आरोप
असम की सरकार पर भी गौरव गोगोई ने बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हिमंता के नेतृत्व में असम की आर्थिक स्थिति खराब है और कोयला और ड्रग माफिया राजनीतिक संरक्षण में काम कर रहे हैं। गौरव गोगोई ने कहा कि हिमंता को बेबुनियाद आरोप लगाने के बजाय कोयला और ड्रग माफियाओं पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जो भी कहते हैं उसमें से 99 फीसदी बातें बकवास हैं।
गौरव गोगोई ने कहा, “अगर उनके पास सबूत है तो उसे सार्वजनिक करें और सितंबर की समयसीमा के पीछे नहीं छिपे। सितंबर में भी मुख्यमंत्री कोई ठोस सबूत रख पाए, इस पर भी मुझे संदेह है। मुख्यमंत्री जिस स्क्रिप्ट पर चल रहे हैं, वह बी ग्रेड फिल्मों से भी बदतर है। एक झूठ को छुपाने के लिए अनगिनत झूठ बोल रहे हैं। वह एक आईटी सेल ट्रोल की तरह व्यवहार कर रहे हैं।”