Rajasthan Assembly Election: साल के अंत में राजस्थान में चुनाव होने वाले हैं। चुनाव को लेकर अशोक गहलोत सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव से पहले अशोक गहलोत ने राजस्थान में बड़ी घोषणा की है। सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश में 400 से अधिक मोबाइल वितरण कैंप का उद्धघाटन किया। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत पहले चरण में 40 लाख महिलाओं को फ्री में स्मार्ट फोन दिए जाएंगे। इस योजना से अशोक गहलोत सरकार राजस्थान की 55 फीसदी महिला वोटरों को साधने की कोशिश कर रहे हैं।

अशोक गहलोत ने 2022-23 बजट की घोषणा करते वक्त कहा था कि जन आधार कार्डधारक परिवारों की महिला मुखिया को इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार मोबाइल फोन देगी। सरकार मोबाइल फोन के साथ फ्री इंटरनेट डेटा भी देगी। इस योजना के तहत 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन देने का लक्ष्य है। योजना के उद्धघाटन से पहले सीएम ने कहा कि राजस्थान सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि परिवारों की मुखिया को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन देकर सरकार महिलाओं की डिजिटल लिटरेसी बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठा रही है। अब महिलाएं सरकारी सुविधाएं घर बैठे ऑनलाइन ही ले सकती है, साथ ही एजुकेशन, शॉपिंग, पेमेंट, सोशल मीडिया समेत तमाम सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकेंगी।

किसे मिलेगा फोन?

पहले चरण में कुल 40 लाख महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। स्मार्टफोन 10वीं और 12वीं कक्षा या महाविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाएगा। साथ ही आईआईटी और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाली छात्राओं को भी फोन दिया जाएगा। पहले चरण में सिंगल वीमेन और वृद्धा पेंशन लेने वाली महिलाओं के साथ-साथ मनरेगा में वर्ष 2022-23 में 100 दिन काम करने वाले और शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाले परिवारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। बता दें कि जन आधार कार्ड धारक मुखिया की मौत हो जाने पर महिला मुखिया के 18 साल से बड़े बेटा या बेटी को स्मार्ट फोन दिया जाएगा।

किस कंपनी के मिलेंगे फोन?

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत गहलोत सरकार रियल-मी का मॉडल C30 और रेड-मी का मॉडल A-2 स्मार्ट फोन बांटेगी। हालांकि कुछ समय बाद कई अन्य कंपनियों के फोन भी बांटे जाएंगे। चीनी कंपनी रेडमी का मॉडल A-2 जिसकी कीमत 5,999 रुपये है और रियलमी का मॉडल C30 है जिसकी कीमत 6,125 रुपये बताई जा रही है।

कैसे करना है अप्लाई?

स्टेप-1 सबसे पहले जन आधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड के अलावा जन आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर वाला फोन लेकर नजदीकी शिविर में जाना होगा। या आप वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in/CMS/CheckCMDigitalYojana पर जाकर खुद भी अप्लाई कर सकते है। पढ़ाई करने वाली छात्राओं को अपने साथ स्कूल/ कॉलेज का ID कार्ड और विधवा महिलाओं को पीपीओ साथ लेकर जाना होगा।

स्टेप-2 शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का ई-केवाईसी किया जाएगा।
स्टेप-3 लाभार्थी की जानकारी वेरीफाई होने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए उनके फोन में जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा।
स्टेप-4 इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।
स्टेप-5 इसके बाद तीन तरह के फॉर्म प्रिंट करके लाभार्थी को दिए जाएंगे।
स्टेप-6 फॉर्म लेकर लाभार्थी को मोबाइल कंपनी के काउंटर पर सिम और डाटा प्लान खरीदना होगा।
स्टेप-7 इसके बाद लाभार्थी को जो मोबाइल फोन चाहिए उसका चयन करना होगा।
स्टेप-8 अंत में लाभार्थी का फॉर्म लेकर उसके फॉर्म में दर्ज सूचनाओं व दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा।
स्टेप-9 पोर्टल पर सूचना और दस्तावेज अपलोड होने के बाद लाभार्थी के फोन में इनस्टॉल ई-वॉलेट में सरकार 6800 रुपये ट्रांसफर करेगी।

बता दें कि लाभार्थी को 6125 रुपये फोन खरीदने के लिए और 675 रुपये सिम कार्ड और इंटरनेट डाटा प्लान के लिए दिया जायेगा। पहली बार में सरकार 75 रुपये प्रति माह के हिसाब से 9 महीने का रीचार्ज कराएगी।