Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच इस चुनाव में सीधी लड़ाई होने वाली है। इस बीच आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ऐलान किया कि वे इस बार भी चुनाव लड़ेंगे। ओवैसी ने यह भी कहा है कि वे 3 मई को बिहार का दौरा भी करने वाले हैं।

दरअसल, हैदराबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “हम बिहार चुनाव लड़ेंगे। हमने बहादुरगंज से अपने उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है। 3 मई को बहादुरगंज में मेरी एक जनसभा है और 4 तारीख को एक अन्य स्थान पर। हम अच्छा चुनाव लड़ेंगे और हमारे उम्मीदवार पिछली बार से ज़्यादा सफल होंगे और सीमांचल के लोग उन लोगों को सबक सिखाएंगे जिन्होंने हमारे विधायकों को चुराया है।

‘सरकार मोदी की है लेकिन सिस्टम राहुल गांधी का’, जाति जनगणना कराने के केंद्र के श्रेय लेने पर संजय राउत ने उठाया सवाल

पिछले चुनाव में AIMIM ने जीती थी 5 सीटें

बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 18 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 5 पर जीत भी हासिल की थी। इतना ही नहीं, कई सीटों पर आरजेडी के प्रत्याशियों की हार में भी ओवैसी के प्रत्याशियों को जिम्मेदार माना गया था। इसको लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

जातिगत जनगणना पर उठाए सवाल

इसके अलावा AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केरल में RSS की बैठक हुई थी, उस बैठक में भी उन्होंने जाति जनगणना कराने की बात कही थी। हम जानना चाहते हैं कि सरकार जनगणना कब शुरू करेगी और यह कब पूरी होगी और इसका डेटा देश के सामने कब पेश किया जाएगा।

‘पहले जमीनों का बंटवारा होता था, अब इंसानों का हो रहा है’, बहन को बॉर्डर क्रॉस कराने आए शख्स ने भारत-पाकिस्तान सरकारों की दी ये सलाह

पहलगाम हमले पर बीजेपी को घेरा

इसके अलावा ओवैसी ने पहलगाम हमले को लेकर भी बड़ा बयान दिया और बीजेपी को घेर लिया। उन्होंने कहा कि AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी कहती है ‘घर में घुस के मारेंगे’। अगर आप (केंद्र सरकार) इस बार (पाकिस्तान के खिलाफ) कार्रवाई कर रहे हैं, तो ‘घर में घुस कर बैठ जाना’। यह भारतीय संसद का संकल्प है कि पीओके हमारा है। सभी विपक्षी दल सरकार से कह रहे हैं कि आतंकवाद का खात्मा होना चाहिए।