AIMIM Delhi Assembly Elections 2025: हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक और ऐसे शख्स को टिकट दिया है जो दिल्ली दंगों का आरोपी है। यह शख्स जेल में भी है। इस शख्स का नाम शिफा उर रहमान है। एआईएमआईएम ने उन्हें ओखला विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बताना होगा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं। इसमें से 12 सीटें आरक्षित हैं।
आम आदमी पार्टी ने इससे पहले दिल्ली दंगों के एक और आरोपी ताहिर हुसैन को मुस्तफाबाद सीट से उम्मीदवार घोषित किया था। तब इसे लेकर तमाम बड़े सवाल उठे थे।
रहमान ने दिल्ली में CAA और NRC के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शनों में अहम रोल अदा किया था। वह जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। एआईएमआईएम दिल्ली दंगों के एक और अन्य आरोपी शाहरुख पठान को दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा सीट से टिकट देने पर विचार कर रही है।
बताना होगा कि आम आदमी पार्टी की मुस्लिम सियासत में अमानतुल्लाह खान उसके सबसे बड़े चेहरे हैं। ऐसे में रहमान को एआईएमआईएम के द्वारा उम्मीदवार बनाने की वजह से अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
10 से 12 सीटों पर चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम
दिल्ली में साल 2020 में दंगे हुए थे और दंगों से सबसे ज्यादा प्रभावित उत्तर-पूर्वी दिल्ली का इलाका रहा था। इस इलाके में आने वाली 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव में मुस्लिम आबादी का अहम रोल रहता है। एआईएमआईएम की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष शोएब जमई ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उनकी पार्टी राजधानी में 10 से 12 ऐसी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है जहां पर मुस्लिम आबादी अच्छी संख्या में है। उन्होंने बताया कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली का इलाका पार्टी की प्राथमिकता में है।
दिल्ली में नई रणनीति के साथ मैदान में उतर रही कांग्रेस, AAP-BJP को कितनी सीटों पर दे पाएगी टक्कर?
दिल्ली में मुख्य चुनावी मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच है लेकिन कई छोटे दल भी सियासी अखाड़े में जोर-आजमाइश करने के लिए तैयार हैं। ऐसे दलों में एआईएमआईएम के अलावा मायावती की बहुजन समाज पार्टी का नाम शामिल है। इसके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
आतिशी बोलीं- नई दिल्ली विधानसभा में वोटों का बड़ा घोटाला कर रही BJP, क्लिक कर पढ़िए खबर।