महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM ने 16 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उनके हिस्से में सिर्फ एक सीट आई है। जबकि एआईएमआईएम ने कुछ सीटों पर विपक्षी गठबंधन MVA को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि AIMIM मुकाबले में नहीं भी होती तो परिणामों पर बहुत ज़्यादा असर नहीं पड़ता। AIMIM ने जिन 16 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, उनमें से 12 मुस्लिम और चार दलित थे, जो अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित सीटों पर थे। पिछली बार, एआईएमआईएम ने 44 उम्मीदवार उतारे थे और उनमें से दो जीते थे।

महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में AIMIM उम्मीदवारों का प्रदर्शन

मालेगांव सेंट्रल : इस सीट पर एआईएमआईएम ने जीत दर्ज की है। यहां 78 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल ने आसिफ शेख रशीद को मात्र 162 वोटों से हराया है। जबकि सपा के शान ए हिंद निहाल अहमद को मात्र 9,624 वोट मिले। भाजपा ने यहां कोई उम्मीदवार नहीं उतारा था। चार एआईएमआईएम उम्मीदवार अपनी-अपनी सीटों पर दूसरे स्थान पर रहे हैं।

औरंगाबाद सेंट्रल : यहां 38 फीसदी से अधिक मुस्लिम मतदाता हैं। इस सीट पर शिवसेना (शिंदे) के प्रदीप जायसवाल ने 8,119 वोटों से जीत दर्ज की, एआईएमआईएम उम्मीदवार सिद्दीकी नसरुद्दीन तकीउद्दीन 77,340 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

धुले शहर: यहां एआईएमआईएम के शाह फारूक अनवर 70,788 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जबकि भाजपा के ओमप्रकाश अग्रवाल 45,750 वोटों के अंतर से जीते और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार अनिल गोटे को 24,304 वोट मिले। इस सीट पर करीब 22 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। नतीजों से पता चलता है कि एआईएमआईएम उम्मीदवार ने उन वोटों का एक बड़ा हिस्सा जीत लिया जो एमवीए उम्मीदवार को मिल सकते थे।

औरंगाबाद ईस्ट: 37 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाले औरंगाबाद ईस्ट में बीजेपी के अतुल सावे 2,161 वोटों से जीते। एआईएमआईएम के इम्तियाज़ जलील को 91,113 वोट मिले और कांग्रेस के लहू हनुमंतराव शेवाले सिर्फ़ 12,568 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

नांदेड़ दक्षिण: यहां शिंदे सेना के आनंद तिड़के ने कांग्रेस के मोहनराव हंबार्डे को 2,132 वोटों से हराया। एआईएमआईएम के सैयद मोमिन सैयद मुख्तार को 23 फीसदी से ज़्यादा मुस्लिम मतदाताओं वाली सीट पर 15,396 वोट मिले। इसके अलावा वंचित बहुजन अघाड़ी के फारूक अहमद ने 33,841 वोट हासिल किए।

MVA वालों जैसी किस्मत किसी की ना हो, 1 लाख से ज्यादा वोट हासिल करने के बाद भी नसीब में लिखी थी हार

मानखुर्द शिवाजी नगर: इस सीट से सपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आज़मी ने 12,753 वोटों से जीत हासिल की, एआईएमआईएम उम्मीदवार अतीक अहमद खान ने 42,027 वोट हासिल किए, जिससे आज़मी की जीत का अंतर कम हो गया। शिंदे सेना के सुरेश पाटिल 35,263 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।