दिल्ली में विवादित आबकारी नीति में हुए कथित शराब घोटाले को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपी बताते हुए, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी काफी भड़की हुई है। केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर उनके गुरु रहे अन्ना हजारे ने केजरीवाल की आलोचना की थी, जिसको लेकर अब आम आदमी पार्टी ने विवादित बयान दिया है। AAP ने कहा कि वो (अन्ना हजारे) कभी भी सत्ताधारी दल (BJP) के खिलाफ कुछ नहीं बोलते है।
अन्ना हजारे के बयान पर हमला बोलते हुए AAP नेता दिलीप पांडे ने कहा कि उनका बयान दुखद है। हमारे मन में इससे पीड़ा होती है। हिमंत बिस्वा सरमा के खिलाफ वोटर स्कैम का बीजेपी ने अभियान चलाया। वो (सरमा) बीजेपी में शामिल हो जाते हैं तो कोई आवाज नहीं उठती।
इसके अलावा अन्य विपक्षी का नेताओं का नाम लेते हुए दिलीप पांडे ने कहा कि अजित पवार के खिलाफ बीजेपी ने तमाम तरह के आरोप लगाए और फिर वो बीजेपी में शामिल हो गए. इसके खिलाफ भी वो (अन्ना हजारे) कुछ नहीं बोलते है, जो कि अजीब है।
क्या बोले थे अन्ना हजारे
बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने कहा था कि मैंने इस तरह की नीति बनाने से बचने को कहा था। उन्होंने कहा था कि मैंने उनसे कहा था कि हमारा काम आबकारी नीति बनाने का नहीं है। छोटा बच्चा भी जानता है कि शराब खराब चीज है।
शराब नीति से दुखी अन्ना हजारे
समाजिक कार्यकर्ता और अरविंद केजरीवाल के कथित गुरु अन्ना हजारे ने कहा था कि उन्होंने सोचा कि वह ज्यादा पैसा कमाएंगे और इसलिए नीति बनाई। मुझे दुख हुआ और मैंने दो बार उन्हें पत्र लिखा. मुझे दुख हुआ कि केजरीवाल जैसा व्यक्ति आबकारी नीति बना रहा है जिसने एक वक्त मेरे साथ काम किया था और अल्कोहल के खिलाफ आवाज उठाई थी। इससे पहले मुख्य विपक्षी दल बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता इतने गुस्से में है कि उनके (केजरीवाल) गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली में मिठाइंयां बांटी गईं है।
मनोज तिवारी ने कहा कि जनता को लूटकर अपने लिए राजमहल बनवाए हैं, दिल्ली को लूटा है केजरीवाल जी ने और उनको दिल्ली की हाय लगी है और वो भ्रष्टाचार के विचार हो सकते हैं।
