Delhi Assembly Elections 2025: गुरुवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अरविंद केजरीवाल पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अगर नेताओं के झूठ बोलने का कंपटीशन करवाया जाए तो अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय स्तर पर फर्स्ट आएंगे। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल चेहरे पर मासूमियत रखकर झूठ बोलते हैं लेकिन अब दिल्ली की जनता जाग चुकी है और आम आदमी पार्टी को सबक सिखाने जा रही है।
बीजेपी समर्थकों को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वो यमुना साफ कर देंगे लेकिन इसको लेकर सात से आठ हजार करोड़ा का घोटाला कर दिया। AAP सरकार ने अपने 10 साल के शासन के दौरान भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। इसी तरह दिल्ली के लिए नई बसें नहीं खरीदी गईं। पीएम मोदी ने 300 नई ई-बसें भेजीं।
इसी दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जल बोर्ड में 28,000 करोड़ रुपये का घोटाला किया और ऑडिट भी नहीं करवाया। इन्होंने टैंक माफिया के हवाले दिल्ली की जनता को छोड़ दिया। इसी तरह मोहल्ला क्लीनिक में 65,000 करोड़ रुपये का जाली टेस्ट का घोटाला कर दिया। 300 करोड़ रुपये का दवाई घोटाला कर दिया। नकली दवाई, गरीबों को खिला’ई, तभी तो आपदा आई।
‘1300 करोड़ रुपये का क्लासरूम घोटाला किया’
उन्होंने यह भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी ने 1300 करोड़ रुपये का क्लासरूम घोटाला किया। ये छोटा-मोटा घोटाला नहीं करते। इसी तरह पैनिक बटन में भी 500 करोड़ रुपये का घोटाला किया। राशन कार्ड में 5400 करोड़ रुपये का घोटाला किया। कुछ छोड़ा ही नहीं, हर जगह घोटाले पर घोटाला किया। सीसीटीवी में भी 571 करोड़ रुपये का घोटाला किया।
केजरीवाल बोले- बीजेपी सरकार स्कूलों में फ्री शिक्षा बंद कर देगी
गुरुवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में कहा कि अगर गलत बटन दबा दिया तो सरकारी स्कूलों में फ्री पढ़ाई बंद हो जाएगी। उन्होंने कहा कि आप सरकार में एक परिवार 20,000-22,000 रुपये बचा पाता है, लेकिन अगर आप कमल का बटन दबाते हैं तो आप दिल्ली में नहीं रह पाएंगे, आपको दिल्ली छोड़ना पड़ेगा, क्योंकि आप 20,000 रुपये प्रति माह कहां से लाएंगे?
उन्होंने कहा कि 3 दिन पहले बीजेपी ने ऐलान किया था कि अगर दिल्ली में उनकी सरकार बनी तो सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा बंद कर देंगे। कमल का बटन (बीजेपी का चुनाव चिन्ह) दबाओगे तो स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा बंद हो जाएगी।