आम आदमी पार्टी (आप) से संबंध तोड़ चुके कुमार विश्वास ने पार्टी संयोजक अरविंंद केजरीवाल पर ट्वीट के जरिए निशाना साधा है। केजरीवाल ने पाकिस्तानी मंत्री फवाद हुसैन के ट्वीट पर कमेंट किया। इस पर विश्वास ने उन्हें पुरानी बातें याद दिलाते हुए आड़े हाथ ले लिया।
केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा- नरेंद्र मोदी जी भारत के प्रधानमंत्री हैंं। मेरे भी प्रधानमंत्री हैंं। दिल्ली का चुनाव भारत का आंतरिक मसला है और हमें आतंकवाद के सबसे बड़े प्रायोजकों का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं। पाकिस्तान जितनी कोशिश कर ले, इस देश की एकता पर प्रहार नहीं कर सकता।
इस पर विश्वास ने जवाब दिया- चुनाव क्या न कराए, जब इसी PM को “कायर-मनोरोगी” कह रह थे तब यह भेड़िया-धर्मी विनम्रता स्वराज में डाल रखी थी? जब सेना के शौर्य के सबूत मांग कर इसी पाकिस्तान में अपनी जय-जयकार करवा रहे थे, सेना के शौर्य को मेरे प्रणाम वाले वीडियो पर अमानती-गुंडा छोड़ रहे थे, तब PM क्या 2G गुप्ता थे?
दरअसल अरविंद केजरीवाल ने पाकिस्तान के मंत्री फवाद हुसैन को उस ट्वीट पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मोदी को हारना चाहिए। पाक मंत्री ने गुरुवा को ट्वीट कर कहा था कि ‘भारत की जनता को मोदी को हराना चाहिए। वह एक और राज्य (दिल्ली) का चुनाव हारने के डर से दबाव में उल्टी बयानबाजी और दावे कर रहे हैं। वह लोगों को डरा रहे हैं। कश्मीर सीएए और अर्थव्यवस्था पर दुनियाभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद उनका मानसिक संतुलन ठीक नहीं।’
मालूम हो कि केजरीवाल ने 2015 में पीएम को ‘कायर मनोरोगी’ कहा था। उन्होंने ट्वीट के जरिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। सीएम ने ऐसा दिल्ली सचिवालय में उनके खिलाफ हुई सीबीआई की छापेमारी के बाद कहा था। केजरीवाल के इन शब्दों की बीजेपी ने कड़ी निंदा की थी।