Public Transport Free in Washington DC: वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में पब्लिक ट्रांसपोर्ट (Public Transport) का किराया अब मुफ्त (Free) कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ चल रहे ‘मुफ्त की रेवड़ी विवाद’ (Freebies Controversy) को लेकर तंज (Taunt) कसा है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी (BJP) से पूछा कि क्या ये मुफ्त की रेवड़ी (Freebies) है?
Arvind Kejriwal ने Tweet कर BJP पर कसा तंज
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया,”वाशिंगटन डीसी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को आम जनता के लिए मुफ्त कर दिया गया है। क्या इसे “मुफ्त की रेवड़ी” के रूप में उपहास किया जाना चाहिए? नहीं। अपने नागरिकों पर अतिरिक्त टैक्स का बोझ डाले बिना सार्वजनिक सेवाएं मुफ्त प्रदान करना ये दर्शाता है कि वहां पर एक ईमानदार और संवेदनशील सरकार का शासन है जो जनता के पैसे बचाती है और लोगों को सुविधाएं प्रदान करती है।”
Washington के बड़े शहरों भी मुफ्त हो सकता है Public Transport
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वाशिंगटन डीसी अगली गर्मियों से सभी राजमार्गों पर स्थायी रूप से मुफ्त बस की सवारियां चलाने की पेशकश करेगा। बोस्टन और डेनवर जैसे अन्य बड़े शहरों में ये नियम लागू किया जा सकता है। शहर ने एक योजना के तहत अपनी परिवहन सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है, जिस पर पिछले सप्ताह वाशिंगटन डीसी की परिषद ने सर्वसम्मति से सहमति व्यक्त की थी। इसने अगले साल की एक जुलाई के आस पास शहर की सीमा के भीतर मेट्रो बस में सवार होने वाले सवारियों के लिए $ 2 का किराया माफ करने का भी फैसला किया।
जानिए BJP और AAP में कब शुरू हुई Freebies पर जुबानी जंग
फ्रीबीज कल्चर को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तब शुरू हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जुलाई में उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करते हुए लोगों को ‘रेवड़ी कल्चर’ के खिलाफ आगाह किया था। इसके तहत चुनावी फ्रीबीज का वादा करके जनता से वोट मांगा जाता था। पीएम मोदी ने कहा था कि यह देश के विकास के लिए ‘बेहद खतरनाक’ हो सकता है।
