दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिहाज से सोमवार की शाम आदर्श आचार संहिता लागू होने के चलते आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में होने वाली अपनी दो रैलियों को तय समय से पहले किया, जिसमें उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से वादा किया कि अगर वे चुने जाते हैं तो फिर सरकार छोड़ कर नहीं जाएंगे।
सोमवार को दिल्ली के लिए चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने की खबरें आने के बाद आम आदमी पार्टी ने नजफगढ़ में अपनी रैली का समय आधा घंटे पहले कर उसे तीन बजे किया और राजौरी गार्डन की रैली 4:15 बजे आयोजित की गई। पार्टी के एक सूत्र ने यह जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने आदर्श आचार संहिता से बचने के लिए चुनाव आयोग का संवाददाता सम्मेलन समाप्त होने से ठीक पहले रैलियां कर लीं।’
#AAP4DelhiSolutions Tweets
दोनों ही जगहों पर रैलियों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला नहीं बोला लेकिन अपने सामान्य अंदाज में कहा कि वह फिर से सरकार छोड़ने की गलती नहीं दोहराएंगे। उन्होंने महंगाई के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया और उस पर लोगों से किए गए वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, ‘मैंने इसलिए इस्तीफा दिया क्योंकि कांग्रेस ने मुझे काम नहीं करने दिया। उन्होंने हर मामले में दखल दिया। उन्होंने एक भी कानून पारित नहीं होने दिया।’ केजरीवाल ने कहा, ‘लेकिन मैंने एक गलती कर दी।
मुझे नहीं पता था कि भाजपा और कांग्रेस चुनाव नहीं होने देंगे। मुझे आप लोगों से पूछे बगैर इस्तीफा नहीं देना चाहिए था और आप सभी निराश हुए। इस बार मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि मैं छोड़ूंगा नहीं और पांच साल तक सरकार चलाऊंगा।’ आप ने सोमवार की रैलियों की तुलना रविवार को रामलीला मैदान में हुई प्रधानमंत्री मोदी की रैली से की और इन्हें बड़ी सफलता बताया।