दिल्ली का चुनाव विकास के मुद्दों से हटकर अब सांप्रदायिकता और संशोधित नागरिकता कानून पर फोकस होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में हनुमान चालीसा पढ़ते नजर आ रहे हैं। उनके इस ट्वीट पर भाजपा हमलावर हो गई है और पार्टी के कई नेताओं ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

जब केजरीवाल के इस ट्वीट और उनके हनुमान चालीसा पढ़ने को लेकर भाजपा सांसद रवि किशन से सवाल किया गया तो उन्होंने केजरीवाल पर तीखा हमला बोला और कहा कि “केजरीवाल को अचानक शाहीन बाग में बिरयानी खिलाने के बाद अब उनको याद आ गया कि मैं हिंदू हूं। हनुमान जी को अब ये बुड़बक नहीं बना सकते। हनुमान चालीसी पढ़ें या पेड़ पर लटक जाएं। ये चुनाव वो हार रहे हैं।”

शाहीन बाग को लेकर रवि किशन ने कहा कि शाहीन बाग इलाके की वजह से कई जिन्दगी रुक गई हैं, उनकी बात भी सुनी जानी चाहिए। किसी का शोषण नहीं हो रहा और ना ही किसी की नागरिकता जा रही है। रवि किशन ने 20 साल बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया।

अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर योगी आदित्यनाथ ने भी निशाना साधा। दिल्ली में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि ‘अब अरविंद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है। आगे आने वाले दिनों में ओवैसी भी ऐसा करते दिखाई देंगे।’

भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कपिल मिश्रा ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं, अभी तो ओवैसी भी पढ़ेंगे। ये हमारी एकता की ताकत है। ऐसे ही एक रहना है। इकट्ठे रहना है। एक होकर वोट करना है। हमारी एकता से 20% वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुदकर रहेगी।’