Delhi Vidhan Sabha Chunav: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होने में महज कुछ ही दिन का समय बाकी है। इससे पहले राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी हैं। आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कल गुजरात पुलिस के एक आदेश के हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्शन कमीशन ने पंजाब पुलिस को हटाकर गुजरात की पुलिस की तैनाती कर दी है। उनके इस दावे पर अब गुजरात के गृह मंत्री ने जवाब देते हुए पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अब पता चला कि लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘ मुझे अब समझ आया कि लोग आपको झांसेबाज क्यों कहते हैं। केजरीवाल, एक पूर्व मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे आश्चर्य है कि आपको चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी नहीं है। उन्होंने सिर्फ़ गुजरात ही नहीं, बल्कि कई राज्यों से सुरक्षा बलों का अनुरोध किया है। दरअसल, भारत के चुनाव आयोग ने कई राज्यों से एसआरपी की तैनाती का आदेश दिया है, जो एक नियमित प्रक्रिया है। उनके अनुरोध के अनुसार, 11/1/25 को होने वाले चुनाव के लिए गुजरात से एसआरपी की 8 कंपनियां दिल्ली भेजी गईं। केजरीवाल का ही खास तौर पर क्यों उल्लेख किया गया।’

दूसरे राज्यों के पुलिस कर्मियों को तैनात करना आम बात

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, चुनाव के दौरान दूसरे राज्यों से पुलिसकर्मियों को तैनात करना आम बात है। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक , हिमाचल प्रदेश और झारखंड जैसे राज्यों से भी पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी के लिए दिल्ली आ रहे हैं।’ इतना ही नहीं अधिकारी ने यह भी कहा कि गुजरात से आठ समेत अन्य राज्यों से लगभग 70 कंपनियां फ्लाइंग क्वाड के रूप में तैनाती और अहम मतदान केंद्रों पर तैनाती के लिए दिल्ली आई हैं। उन्हें ईवीएम केंद्रों और मतगणना केंद्रों के पास भी तैनात किया गया है। हालांकि, उन्हें वीआईपी ड्यूटी नहीं दी जा सकती।

दंगों की पृष्ठभूमि, सांप्रदायिक मुद्दे और केजरीवाल का महा रिकॉर्ड

बीजेपी ने भी बोला हमला

केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात पंजाब पुलिस के जवानों को वापस बुलाए जाने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस कदम को शुद्ध राजनीति बताया। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने यहां तक ​​आरोप लगाया कि बीजेपी और दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयासों से केजरीवाल की हत्या की एक बड़ी साजिश रची जा रही है। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल पर सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया क्योंकि उनके पास दो पुलिस बलों की सुरक्षा है, जबकि वह किसी आधिकारिक पद पर नहीं हैं। ओखला में AAP के अमानतुल्लाह खान के लिए चुनौती बनेंगी कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा पढ़ें पूरी खबर…