दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कामकाज की तारीफ की है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अच्छा काम कर रही हैं। उन्होंने नाइजीरिया में समुद्री लुटेरों से मरीन इंजीनियर संतोष की रिहाई की जानकारी दी। केजरीवाल द्वारा सुषमा स्वराज की तारीफ चौंकाने वाली है। इससे पहले ललित मोदी के मुद्दे पर आप और केजरीवाल ने सुषमा पर काफी हमले किए थे और इस्तीफा मांगा था।
Sushma ji is doing excellent work https://t.co/7SE43oboBe
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 11 May 2016
बता दें कि सुषमा स्वराज की ओर से विदेशों में फंसे भारतीयों की मदद के लिए किए जा रहे काम की काफी तारीफ हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी भी भाजपा संसदीय दल की बैठक में उनके काम की प्रशंसा कर चुके हैं। सुषमा टि्वटर पर काफी सक्रिय है और इस पर शिकायत की जानकारी मिलते ही कार्रवाई करती हैं।
Read Also: लोकसभा में दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर सांसद ने साधा निशाना
केजरीवाल के अलावा आप सांसद भगवत मान ने लोकसभा में सुषमा स्वराज की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि सुषमा स्वराज विदेश में हमारे लोगों को सुरक्षित रखने के लिए अच्छा काम कर रही हैं। उनके अलावा कई अन्य विपक्षी सांसदों ने भी विदेश मंत्री के काम की तारीफ की थी।
Read Also: #kejriwalsaysorry: BJP ने सार्वजनिक की PM मोदी की डिग्री तो निशाने पर आए अरविंद केजरीवाल

