दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘वर्ल्ड रेसलिंग एंटरनेंमेंट’ (WWE) के पूर्व स्टार दलीप सिंह राणा उर्फ ‘द ग्रेट खली’ से गुरुवार को मुलाकात की। पंजाब चुनावों से पहले खली की इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के साथ अपनी मुलाकात के दौरान खली ने केजरीवाल सरकार की ओर से शुरू की गई पहलों की न सिर्फ तारीफ की, बल्कि भविष्य में सरकार के प्रयासों का समर्थन करने की इच्छा भी दिखाई। इस मुलाकात को लेकर अरविंद केजरीवाल ने फोटो ट्वीट की तो मीम्स की बाढ़ आ गई।
केजरीवाल ने पंजाबी में ट्वीट किया, “आज मेरी मुलाकात एक ऐसे पहलवान ‘द ग्रेट खली’ से हुई, जिन्होंने भारत को पूरी दुनिया में मशहूर किया। उन्हें दिल्ली में बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल पर किया गया काम पसंद आया।”
सोशल मीडिया पर खली को देखते ही मीम्स की लाइन लग जाती है, अरविंद केजरीवाल के साथ सामने आई तस्वीर पर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। यो यो फनी सिंह (@moronhumor) नाम के यूजर ने तस्वीर के साथ लिखा कि एक बार सर जी के ऊपर बैठकर इनके अंदर की सारा विज्ञापन बाहर निकाल दो। प्रोफेसर (@Professor_07I) नाम के यूजर ने तंजात्मक लहजे में लिखा कि इस मुलाकात में केजरीवाल ने खली से कहा, फूंक मारकर दिल्ली का सारा पॉल्यूशन गायब कर दो। इधर प्रांजल शर्मा (@pransh2812) लिखते हैं, अब जल्द ही दिल्ली प्रदूषण मुक्त हो जाएगी क्योंकि केजरीवाल ने खली को फूंक मारके प्रदूषण हटाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया।
इसके अलावा मनोज चौधरी (@ManojSahu699) नाम के यूजर ने इस फोटो के साथ टीम इंडिया को लपेटे में ले लिया। उन्होंने खली की फोटो पर लिखा कि भारतीय खिलाड़ियों का IPL में प्रदर्शन और अरविंद केजरीवाल की तस्वीर पर लिखा ICC टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन।
खली ने मुख्यमंत्री से बात करते हुए कहा कि वह दिल्ली में हुए विकास से प्रभावित हैं और वह समाज की बेहतरी के लिए केजरीवाल सरकार का हर संभव समर्थन करने को तैयार हैं।“ यह मुलाकात पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हुई है।
