Delhi News: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को पत्र लिखा है। केजरीवाल ने दिल्ली की खराब होती कानून व्यवस्था (Law & Order) को लेकर चिंता जताई और इस मामले में चर्चा करने के लिए समय देने की मांग की है।

दरअसल, आप नेता अरविंद केजरीवाल ने राजधानी दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर अमित शाह से मिलकर चर्चा करने का समय मांगा है। उन्होंने पत्र में लिखा कि कानून व्यवस्था आम आदमी पार्टी के अधीन है लेकिन हमें इससे जुड़े मसलों पर गृह मंत्री से भी चर्चा करनी है।

आज की बड़ी खबरें

केजरीवाल बाले- दिल्ली बनी क्राइम कैपिटल

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध सबसे ज्यादा है। ऐसे में देश में पहले नंबर पर है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हत्या के मामलों में भी दिल्ली फर्स्ट रैंक पर है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आए दिन हत्या और लूटपाट की घटनाएं आम हो गई है दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हो गए हैं।

महिलाओं को 1000 रुपये वाली योजना का फायदा किसे होगा?

स्कूल और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में एयरपोर्ट और स्कूल को लगातार बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है। पूरी दिल्ली के लोगों का सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं।

केजरीवाल ने BJP और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली के लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की जो असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठा रही है तथा भाजपा नीत केंद्र सरकार और केंद्रीय गृह मंत्री पर हमला बोल रही है।