दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है। WFI प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ एक्शन को लेकर ये विरोध किया जा रहा है। इसी बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने पहलवानों को अपना खुला समर्थ दे दिया है। उनकी तरफ से जोर देकर कहा गया है कि जिसने भी गलत किया है, उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।

केजरीवाल ने जंतर-मंतर से क्या बोला?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि देश के पहलवान इस समय परेशान हैं। जिन पहलवानों ने देश का नाम रोशन किया है, जिन पहलवानों ने देश के लिए मेडल जीते हैं, वो यहां विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। मैं पूरे देश से अपील करता हूं कि वे छुट्टी लें और जंतर-मंतर पहुंचे. इन पहलवानों का समर्थन करें, उन्हें हमारे साथ की जरूरत है। जिस समय केजरीवाल अपना भाषण दे रहे थे, उनके समर्थक वहां खड़े होकर इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।

प्रियंका गांधी ने भी किया दौरा

वैसे शनिवार को सीएम केजरीवाल से पहले कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी जंतर-मंतर का दौरा किया था। उनकी तरफ से भी विरोध कर रहे पहलवानों को खुला समर्थन दिया गया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस मामले में अभी तक 2 FIR जरूर दर्ज की गई हैं, लेकिन किसी की भी कॉपी नहीं दिखाई गई, ऐसे में ये नहीं पता चल रहा कि आरोपी पर कौन-कौन सी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रियंका ने इस बात पर भी जोर दिया कि जब तक बृजभूषण अपने पद पर बने रहेंगे, निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं।

कौन कर रहा प्रदर्शन की फंडिंग?

अभी के लिए इस मामले में बृजभूषण के खिलाफ जो FIR दर्ज की गई है, उससे पहलवान संतुष्ट नहीं है. बजरंग पूनिया ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के दबाव की वजह से ये शिकायत दर्ज की गई है। हम अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखने वाले हैं, पुलिस कितना भी प्रताड़ित कर ले, हम नहीं झुकने वाले। वैसे इतने दिनों तक लगातार ये पहलवान इसलिए प्रदर्शन कर पा रहे हैं क्योंकि इन्हें जरूरी आर्थिक सहायता मिल रही है। असल में बताया गया है कि अब तक पहलवनों द्वारा 6 लाख रुपये के करीब खर्च कर दिए गए हैं। ये पैसे उन्हें किसी राजनीतिक दल ने नहीं दिए हैं, बल्कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के परिवार द्वारा दिए जा रहे हैं।