पंजाब में चुनावी मौसम की खुमारी बढ़ती हुई नजर आ रही है। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने जहां राज्य के लोगों के लिए बिजली बिल माफी का ऐलान किया तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री पंजाब में सीएम चन्नी को किसानों के कर्जमाफी के वादे की याद दिलाई। मोहाली में मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि जो वादे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किए थे उन वादों को चरणजीत सिंह चन्नी पूरा करें। उन्होंने कहा कि कैप्टन सिंह ने कहा था कि सभी किसानों के लोन माफ़ करेंगे चरणजीत सिंह चन्नी किसानों के लोन माफ़ करें।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं चरणजीत सिंह चन्नी से निवेदन करता हूं कि वे जितने दागी मंत्री, विधायक और अफसर है, उनको तुरंत हटाएं। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं। कांग्रेस की उठापटक पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में एक स्थिर सरकार सिर्फ आम आदमी पार्टी बी दे सकती है। उन्होंने कहा कि अब AAP(आम आदमी पार्टी) ही पंजाब को एक स्थिर, अच्छी और ईमानदार सरकार दे सकती है। विधानसभा चुनाव में केवल 4 महीने रह गए हैं। 4 महीने बाद जब चुनाव होंगे तब AAP पंजाब में स्थिर और ईमानदार सरकार देगी।

CM चन्नी के ऐलान से बिगड़ा AAP का गेमप्लान: पंजाब में आम आदमी पार्टी ने सत्ता तक पहुंचने के लिए जिस एक्शन प्लान को तैयार किया था, उसमें बिजली बिल का वादा भी एक था। ऐसे में चन्नी के ऐलान से आप को झटका लग सकता है। चन्नी ने ऐलान किया राज्य में 1200 करोड़ के बकाया बिजली के बिल माफ किए जाएंगे, सरकार के इस फैसले से 53 लाख परिवारों को फायदा पहुंचेगा, 2 किलोवाट लोड तक बिजली मीटर वालाों के बकाया बिल माफ होंगे। साथ ही कटे हुए कनेक्शन दोबारा बहाल किए जाएंगे।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और दूसरे नेताओं ने कई मौकों पर इस बात का दावा किया है कि वग पंजाब में भी दिल्ली की तर्ज पर फ्री बिजली देंगे। उन्होंने वादा किया था कि अगर राज्य में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। ऐसे में अब जनता के सामने बिजली के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों आमने सामने हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद केजरीवाल दो दिनों के पंजाब दौरे पर हैं, इस दौरान वह अलग अलग जिलों में जाकर आम आदमी पार्टी की तरफ से बड़े ऐलान कर सकते हैं। आज (28 सितंबर) को वह मोहाली में हैं, कल वह लुधियाना में इंडस्ट्री और बिजनेसमैन से मुलाकात करेंगे, इसके बाद 30 सितंबर को वह एक और गारंटी कार्ड लॉन्च कर सकते हैं।