बारह दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा कराने के पश्चात राष्ट्रीय राजधानी लौट रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि उनकी खांसी की समस्या दूर हो गयी है, शर्करा स्तर नियंत्रण में है और वह काम पर लौटने को लेकर उत्साहित हैं।
केजरीवाल ने कहा कि पिछले 12 दिनों के दौरान, जब वह काम से दूर थे, उन्हें स्वास्थ्य क्षेत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) और मध्याहन भोजन योजनाओं में संभावित सुधारों के बारे में सोचने का मौका मिला।
उन्होंने ट्वीट किया, खांसी खत्म, शर्करा स्तर नियंत्रण में। तरोताजा और चंगा महसूस कर रहा हूं। मैं काम पर लौटने को लेकर उत्साहित हूं।
Cough gone, sugar under control. Feeling fresh n fit. Am excited to return to resume work(1/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2015
आगे भी उन्होंने ट्विट किया: जिंदल संस्थान, उसके डाक्टरों, कर्मियों के प्रति आभारी हूं। ऐसे अनोखे संस्थान की स्थापना करने और उसे इतनी अच्छी तरह चलाने के लिए सीतारामजी को बधाई। उन्होंने कहा, ऐसे संस्थान देशभर में होने चाहिए।
Grateful 2 Jindal institute,its docs,staff. Congratulations 2 Sitaram ji for setting up such a wonderful institute n running it so well(2/2)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 16, 2015
उन्होंने कहा कि पिछले 12 दिनों में मुझे यह सोचने का मौका मिला कि दिल्ली में खासकर शिक्षा और राशन योजना (पीडीएस) में क्या क्या बदलाव किए जा सकते हैं। मैं (उपमुख्यमंत्री) मनीष सिसोदिया से बातें करता था और कुछ प्रस्ताव भी दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अक्षय पात्र और इस्कॉन की मध्याहन भोजन योजना भी देखने गया। योजना बहुत अच्छी है तथा रसोईघर बहुत ही साफ और स्वच्छ है। हम यह देखेंगे कि दिल्ली में इसे कैसे सुधारा जा सकता है।
केजरीवाल पुरानी खांसी और उच्च शर्करा स्तर का इलाज कराने बंगलुरु आए थे। वह दिल्ली से यहां पांच मार्च को आए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री ऐसे वक्त में जब पार्टी भारी अंतर्कलह से जूझ रही थी, कामकाज से दूर थे। वे आज शाम तक दिल्ली लौट सकते हैं।