Arvind Kejriwal Challenge Amit Shah: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री को बड़ा चैलेंज दिया है। उन्होंने शकूरबस्ती में कहा कि आप झुग्गीवालों के लिए बहुत बड़े-बड़े वादे करके गए कि हम सभी को मकान देंगे। 10 साल में आपने जितने झुग्गीवालों को उजाड़ा, वह सब कोर्ट में हैं। उनके कोर्ट केस वापस लो। कोर्ट में शपथ पत्र देकर कहो कि सभी झुग्गीवासियों को उनकी जमीनों पर बसाएंगे। अगर अमित शाह झुग्गीवालों को उनकी जमीन पर वापस बसा देते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव नजदीक आते ही ये झुग्गीवासियों के घर में सो रहे हैं। बीजेपी को चुनाव से पहले झुग्गीवासियों का वोट और चुनाव के बाद इनकी जमीन चाहिए। BJP कहती है कि ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, लेकिन ये नहीं बता रहे कि जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त और बिल्डर्स के मकान। पूरी दुनिया जानती है कि इनका एक ही दोस्त है, अपने दोस्त को देने के लिए इनकी झुग्गीवालों की जमीन पर बुरी नजर है।

चुनाव खत्म होने के बाद झुग्गियां तोड़ देंगे- अरविंद केजरीवाल

आप के मुखिया ने कहा कि BJP कह रही है कि झुग्गियों की जगह मकान देंगे लेकिन 30 सितंबर, 2024 को रेलवे ने इस जमीन के टेंडर कर दिए। 15 दिन पहले LG ने इन झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज चेंज कर दिया। झुग्गीवासियों को पता ही नहीं कि जो उनके घर में बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं, वो 8 फरवरी को चुनाव खत्म होते ही झुग्गियों को तोड़ देंगे। BJP ने सारी झुग्गियों को तोड़ने की योजना बना रखी है कि कौन सी झुग्गियों की जमीन किसे देनी है। अगर झुग्गीवासियों ने BJP को वोट दी तो BJP एक साल में ही सारी झुग्गियों को तोड़ देगी। BJP ने 3 लाख झुग्गीवालों को बेघर किया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव लाइव

BJP को झुग्गीवालों की जान की कोई परवाह नहीं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 10 साल पहले BJP ने झुग्गियां तोड़ने की कोशिश की थी। मैंने अधिकारियों को यहां लाकर झुग्गियां टूटने नहीं दी थी। उस दिन ये जो बुलडोजर लेकर आए थे, उस अफरातफरी में एक 6 साल की बच्ची मारी गई थी। BJP को झुग्गीवालों की जान की कोई परवाह नहीं है।

भारतीय जनता पार्टी ने किया पलटवार

अरविंद केजरीवाल के बयान पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि आज अरविंद केजरीवाल शकूर बस्ती पहुंचे और वहां भी लोगों ने उन्हें नकार दिया। सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली की क्या हालत कर दी है। और अब जब लोग कह रहे हैं कि उन्हें ‘आपदा’ की जगह बीजेपी लाने की जरूरत है, तो केजरीवाल को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है। इन झुग्गियों के लोगों को पीएम मोदी द्वारा दी गई गारंटी पर भरोसा है। चुनाव आयोग को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी पढ़ें पूरी खबर…